Samsung Galaxy S23 Ultra Amazon
अगर आप Samsung का Galaxy S23 Ultra खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन बजट को लेकर थोड़े हिचकिचा रहे हैं, तो आपके पास कई दूसरे बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं, जो इससे कुछ हटकर हैं और आपको इससे काफी कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे. टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और हर साल नए स्मार्टफोन शानदार परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और हाई-एंड कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं. चाहे आप गेमिंग पसंद करते हों, फोटोग्राफी में रुचि रखते हों या लंबे समय तक चलने वाली बैटरी चाहते हों, इन स्मार्टफोन्स में हर जरूरत के हिसाब से कुछ न कुछ खास है. यहां हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो S23 Ultra का बेहतरीन ऑल्टरनेटिव हो सकते हैं.
गूगल पिक्साल 9 स्मार्टफोन 6.3-इंच Actua पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें गूगल टेंसर G4 चिपसेट, 50MP+48MP डुअल रियर कैमरा, 10.5MP फ्रंट कैमरा और 4700mAh बैटरी 27W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.
ओप्पो फाइंड X8 में 6.59-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर, 5630mAh बैटरी 80W चार्जिंग, 50MP+50MP+50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा है.
Vivo X200 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 चिपसेट, 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें 50MP+50MP+50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और 5800mAh बैटरी 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.
iPhone 16 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन और A18 प्रोसेसर है. इसमें 3561mAh बैटरी 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. फोटोग्राफी के लिए 48MP+12MP डुअल रियर कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा मौजूद है.
वनप्लस 13 में 6.82-इंच का LTPO 4.1 AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर पर चलता है और 6000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग देता है. इसमें 50MP+50MP+50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा है.
यह भी पढ़ें: जिसकी बात करते हैं वही फोन पर आने लगता है? खतरे में है आपकी प्राइवेसी, तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग