Vivo T4x भारत में 15000 रुपए के अंदर लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है, जो कंपनी की T4 सीरीज में पहले फोन के तौर पर 13,999 रुपए की प्रतिस्पर्धी कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह डिवाइस अपनी पिछली जनरेशन Vivo T3x पर ध्यान देने लायक अपग्रेड्स के साथ आया है। हालांकि, जितना आकर्षक यह फोन अपनी कीमत के लिए लगता है, इसमें कुछ कमियां भी हैं, जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं और साथ ही इसकी खूबियों को भी जानेंगे।
इस फोन को पावर देने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर है, जो इस सेगमेंट में पहला है और आमतौर पर 15000 रुपए से ऊपर के फोन्स में पाया जाता है। कंपनी का दावा है कि इसका AnTuTu स्कोर 728,000 से ज्यादा का है, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा में से है। इसके अलावा, यह 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। यह फनटच ओएस 15 पर चलता है जो एंड्रॉइड 15 पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: 5 मस्ट-वॉच बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्में, पहली वाली ऑस्कर के लिए हुई थी नॉमिनेट
भले ही पिछली जनरेशन से ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी विवो टी4x के कैमरे निराश नहीं करते। इसमें एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP शूटर है। दिन की रोशनी में यह काफी अच्छे शॉट्स लेता है।
विवो टी4x में इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी है। इस फोन को एक 6500mAh सेल पावर देता है। यह विवो स्टैंडर्ड चार्जर से लैस है, और 44W तक फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है।
एक क्षेत्र जहां विवो टी4x लैग करता है वह एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। जहां 10000 रुपए से 15000 रुपए के सेगमेंट में ज्यादातर फोन्स एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑफर करते हैं, विवो टी4x के साथ आपके ऑप्शंस 256GB तक सीमित हैं। इसके सभी लेटेस्ट प्रतिद्वंद्वी एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑफर करते हैं लेकिन उनके वैरिएंट्स 128GB पर सीमित हैं। पिछले फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज नहीं थी लेकिन उसमें 256GB मेमोरी ऑप्शन भी नहीं था।
भले ही विवो ने अपने डिवाइस में से प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स की संख्या कम कर दी है, लेकिन फिर भी कुछ रैंडम ऐप्स जैसे कि ‘Hot Apps’ मौजूद है, जिसे आप हटाना चाहेंगे। विवो टी4x लगभग 55 प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Vi ने कर दी क्रिकेट फैंस की चांदी, लाइव मैच में मिलेगा सुपरफास्ट 5G इंटरनेट