Black Friday sale 2025 deals Samsung Galaxy S25 Ultra massive Price drop on Flipkart
साल 2025 में लॉन्च हुए प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Ultra को सबसे बेहतरीन डिवाइसेज में गिना जा सकता है. अपने हाई-एंड हार्डवेयर, शानदार कैमरा सेटअप और लंबे समय तक कारगर रहने वाली खूबियों के चलते यह स्मार्टफोन आने वाले समय में भी यूजर्स की पहली पसंद बना रह सकता है. अगर आप इस फ्लैगशिप फोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है, क्योंकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस पर भारी छूट दी जा रही है.
भारतीय बाजार में Samsung Galaxy S25 Ultra के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 1,29,999 रुपये थी, लेकिन अब यह फोन अमेज़न पर 1,06,990 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड और अन्य इलिजिबल कार्ड्स के जरिए 1,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है. इस ऑफर के तहत यह स्मार्टफोन फिलहाल टाइटेनियम ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इतना ही नहीं, Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3,209 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है जो Amazon Pay Balance के तौर पर मिलेगा. वहीं अगर आप इस फ्लैगशिप को किश्तों में खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको 5,187 रुपये प्रतिमाह पड़ेगा. साथ ही नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है. इसके अलावा, 44,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
Snapdragon 8 Elite चिपसेट: Samsung Galaxy S25 Ultra में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Adreno 830 GPU के साथ जोड़ा गया है. यह कॉम्बिनेशन यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग का अनुभव देता है.
AMOLED डिस्प्ले: फोन में 6.9 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है.
200MP कैमरा सेटअप: कैमरा सेगमेंट की बात करें तो Galaxy S25 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 200MP का प्राइमरी मल्टी-डायरेक्शनल सेंसर शामिल है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावरफुल बैटरी: पावर के लिए Samsung Galaxy S25 Ultra में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कुल मिलाकर, दमदार फीचर्स और आकर्षक डिस्काउंट के साथ यह स्मार्टफोन इस समय प्रीमियम सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आता है.