Black Friday sale 2025 deals Samsung Galaxy S25 Ultra massive Price drop
अगर आप काफी समय से सैमसंग का टॉप-एंड फ्लैगशिप फोन लेने का मन बना रहे थे लेकिन भारी कीमत आड़े आ रही थी, तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. अगले महीने Galaxy S26 Ultra के लॉन्च से पहले, सैमसंग ने अपने मौजूदा पावरहाउस Galaxy S25 Ultra पर साल के सबसे बड़े प्राइस कट्स में से एक दिया है. जो फोन लॉन्च के समय 1,29,999 रुपये में आया था, वही अब अमेज़न पर सभी ऑफर्स जोड़ने के बाद करीब 1,02,700 रुपये में मिल रहा है. यानी कुल मिलाकर 27,000 रुपये से ज़्यादा की बचत, जो किसी नए फ्लैगशिप डिवाइस के लिए बहुत कम देखने को मिलती है. ऐसे में, 2025 के खत्म होने से पहले यह डील कितनी फायदेमंद है, इसे समझना ज़रूरी हो जाता है.
अमेज़न पर Galaxy S25 Ultra की लिस्टेड कीमत फिलहाल 1,05,900 रुपये है, जो अपने आप में ही ओरिजिनल प्राइस से 24,099 रुपये कम है. इसके अलावा, अगर आप भुगतान के लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 3,177 रुपये तक का अतिरिक्त Amazon Pay कैशबैक भी मिल सकता है. इन दोनों ऑफर्स को जोड़ने के बाद फोन की प्रभावी कीमत लगभग 1,02,733 रुपये रह जाती है.
जो यूज़र्स अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह डील और भी आकर्षक बन जाती है. अमेज़न के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत, आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर 44,250 रुपये तक की छूट मिल सकती है. ऐसे में कुछ मामलों में Galaxy S25 Ultra की कीमत काफी नीचे तक आ सकती है.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है, जिसे 16GB रैम और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ जोड़ा गया है. फोन Android 15 पर चलता है और सैमसंग की ओर से इसे सात बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा किया गया है.
कैमरा सेटअप Galaxy S25 Ultra की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप लेंस, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.