Amazon GIF 2025 से पहले 200MP कैमरा, 16GB RAM फोन पर धुआंधार छूट, ऑफर्स की बौछार देख टूट पड़े लोग

Updated on 11-Sep-2025
HIGHLIGHTS

अमेज़न के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है.

सैमसंग का फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हो गया है.

स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट मौजूद है.

अमेज़न के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है, लेकिन सेल शुरू होने से पहले ही सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हो गया है. यह स्मार्टफोन लॉन्च के समय 1,29,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था, जबकि फिलहाल इसे 1,04,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. अगर आप अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकता है.

Samsung Galaxy S25 Ultra की नई कीमत

अमेज़न पर Galaxy S25 Ultra की लिस्टिंग 1,03,400 रुपये में की गई है, जो इसके लॉन्च प्राइस से 26,599 रुपये कम है. इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 3,102 रुपये का Amazon Pay कैशबैक भी मिलेगा. यानी कुल मिलाकर खरीदार 29,701 रुपये तक बचा सकते हैं.

इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर भी 1250 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है. इतना ही नहीं, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो अमेज़न 33,050 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रहा है. यह एक्सचेंज ऑफर डिवाइस के मॉडल, उसकी कंडीशन और अन्य स्टैंडर्ड्स पर निर्भर करेगा.

Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देता है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट मौजूद है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस में 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

यह भी पढ़ें: गुल्लक-पंचायत से दो कदम आगे हैं ये 5 कॉमेडी सीरीज, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती हैं, IMDb में भी टॉप

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :