#Motorola Edge 50 Pro
Motorola Edge 50 Pro एक पॉप्युलर मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो पॉवरफुल हार्डवेयर और कई सारे प्रभावशाली फीचर्स के साथ आता है। इस समय यह फ्लिपकार्ट पर Republic Day Bonanza के दौरान बढ़िया डिस्काउंट ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। ग्राहक इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 8000 रुपए से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह ध्यान देना जरूरी है कि इस डिस्काउंट में बैंक ऑफर्स शामिल हैं।
अगर आप 30000 रुपए के प्राइस रेंज में एक नया डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप निश्चित तौर पर मोटोरोला एज 50 प्रो को चुन सकते हैं। आइए फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर मिल रही डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मोटोरोला एज 50 प्रो अभी सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपए में लिस्टेड है, जो इस पर 6000 रुपए की छूट है। ग्राहक कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करके 2500 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको EMI ऑप्शन चुनना होगा। इसके अलावा ग्राहक सभी बैंक कार्ड्स पर 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 27,999 रुपए हो जाएगी।
ग्राहक अपने पुराने डिवाइसेज को एक्सचेंज करके भी 29,400 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। ध्यान रखें कि यह वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस 5000 रुपए प्रतिमाह से शुरू होते हैं।
इस मोटोरोला फोन को एक 6.7-इंच 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। यह HDR+ सपोर्ट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 से अपनी पॉवर लेता है। यह 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है और Android 14-आधारित HelloUI पर चलता है।
यह हैंडसेट 4500mAh बैटरी के साथ आता है जो 125W तक फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह डिवाइस IP68 रेटेड है।Moto Edge 50 Pro में एक 50MP प्राइमरी शूटर, एक 13MP अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसी के साथ सेल्फी के लिए इसमें एक 50MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।