अगर आप कम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Motorola G05 4G आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। यह फोन फिलहाल Flipkart Big Festive Dhamaka Sale में बेहद आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस मॉडल की असली कीमत 9,999 रुपए है, लेकिन सेल के दौरान कंपनी इस पर 30% का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के बाद यह फोन मात्र 6,999 की कीमत में आपका हो सकता है।
इसके अलावा, खरीदारों को 350 रुपए का कैशबैक भी मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने पर यह फोन और भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। इस ऑफर के तहत 5090 रुपए तक की बचत की जा सकती है। हालांकि, एक्सचेंज पर मिलने वाला अतिरिक्त डिस्काउंट आपके पुराने फोन की ब्रांड, उसकी कंडीशन और फ्लिपकार्ट की पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है। Motorola G05 4G का सबसे खास फीचर है इसका रैम बूस्ट मोड, जिसकी मदद से इसकी कुल रैम 12GB तक हो जाती है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी G81 अल्ट्रा प्रोसेसर पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश मौजूद है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 OS पर काम करता है। बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए कंपनी ने इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट दिया है।
कुल मिलाकर, इस कीमत में Motorola G05 4G उन यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प है जो कम बजट में दमदार परफॉर्मेंस, आकर्षक डिस्प्ले और पावरफुल साउंड वाला फोन चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: 8.4 की IMDb रेटिंग वाली ये फिल्म है सस्पेंस-एक्शन थ्रिलर का पिटारा, 2 घंटे 44 मिनट तक टकटकी लगाकर देखेंगे