अपने कनवर्टिबल लैपटॉप की लिस्ट में एक और नाम जोड़ते हुए Acer ने Spin 7 लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने यह दावा किया है कि ये दुनिया का सबसे पतला कनवर्टिबल लैपटॉप है. कंपनी के अनुसार यह लैपटॉप भारत के सभी महत्वपूर्ण रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा. Acer ने इसकी कीमत 1,09,000 रूपये रखी है.
विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Acer Spin 7 की मोटाई मात्र 10.98mm है तथा इसका वजन 1.2 किलोग्राम है. इस लैपटॉप का उपयोग आप टेबलेट के रूप में भी कर सकते है. इसकी स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. कंपनी ने इस कनवर्टिबल लैपटॉप में 13 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले लगाया है जिसमें 1920×1080 पिक्सल का रेसोल्यूशन है.
Acer Spin 7 के इंटरनल्स काफी शक्तिशाली है. कंपनी ने इसके अन्दर इंटेल का 7th जेनरेशन Core i7-7Y75 प्रोसेसर, 8GB LPDDR3 रैम तथा 256GB SATA III SSD लगाया है. लैपटॉप के कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो इसमें Wi-Fi 802.11ac, एक मेमोरी कार्ड रीडर तथा दो USB Type-C (USB v3.1) कनेक्टर है. लैपटॉप के स्पीकर की गुणवत्ता को बढाने के लिए कंपनी ने इसमें डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है.
Acer Spin 7 में 4-cell की बैटरी लगी है जिसकी क्षमता 2770mAh की है. कंपनी ने यह दावा किया है कि यह लैपटॉप एक बार फुल चार्ज करने पर 8 घंटे तक चलेगा.