YouTube Premium ने हाल ही में भारत में एक नया प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान दो लोगों के लिए लॉन्च किया गया है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो ऐड-फ्री एक्सपीरियंस और दूसरी प्रीमियम सुविधाएं चाहते हैं. यह सिंगल यूजर, स्टूडेंट, और फैमिली प्लान्स के साथ उपलब्ध है.
YouTube का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर ऐड्स जरूरी हैं, क्योंकि ये कंटेंट क्रिएटर्स को पेमेंट करने में मदद करते हैं. लेकिन अगर आप लाखों यूजर्स की तरह ऐड्स से परेशान हैं, तो YouTube Premium के इस नए दो लोगों वाले प्लान के साथ ऐड्स ब्लॉक करने और ढेर सारी सुविधाएं पाने का मौका है.
YouTube ने अपने सपोर्ट पेज पर बताया है कि दो लोगों वाला प्रीमियम प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो एक और मेंबर के साथ सब्सक्रिप्शन शेयर करना चाहते हैं. इस प्लान को लेने के लिए दोनों मेंबर्स की उम्र 13 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. दोनों के पास Google अकाउंट होना जरूरी है और उन्हें एक ही Google Family Group में होना चाहिए. दोनों मेंबर्स को एक ही घर में रहना चाहिए.
Google Family Group: अगर आप पहले से Google Family Group का हिस्सा नहीं हैं तो आपको इसे सेट अप करना होगा. फैमिली मैनेजर नए मेंबर को ग्रुप में जोड़ सकता है. यह फीचर Google सर्विस को शेयर करने के लिए डिजाइन किया गया है.
इस प्लान में आपको वही बेनिफिट्स मिलते हैं, जो बाकी YouTube Premium प्लान्स में हैं. इसके साथ ऐड-फ्री वीडियो और YouTube Music भी मिलेगा. इसके अलावा बैकग्राउंड प्ले, यानी स्क्रीन ऑफ या दूसरी ऐप्स यूज करते वक्त वीडियो/म्यूजिक चलाना का फीचर भी मिलेगा. कंपनी प्रीमियम प्लान के साथ ऑफलाइन डाउनलोड करने की भी सुविधा देती है.
आपको बता दें कि यह प्लान अभी भारत, फ्रांस, ताइवान, और हॉन्ग कॉन्ग में पायलट प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है. कुछ यूजर्स को ही यह ऑप्शन दिख रहा है. यह प्लान YouTube की वेबसाइट पर साइन-अप पेज पर इंडिविजुअल, फैमिली और स्टूडेंट प्लान्स के साथ लिस्टेड है.
कीमत की बात करें तो दो लोगों वाला YouTube Premium प्लान भारत में 219 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध है. जबकि YouTube Music Premium का दो लोगों वाले प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति माह है. इस प्लान के साथ 1 महीने का फ्री ट्रायल मिलता है, जो नए यूजर्स के लिए है. ट्रायल खत्म होने के बाद ऑटो-रिन्यूअल शुरू हो जाता है, जब तक आप कैंसल न करें.