YouTube पर आ गए कई जबरदस्त फीचर्स, क्रिएटर्स की होगी बंपर कमाई, अब प्रॉम्प्ट से बनेंगे वीडियो, AI करेगा एडिटिंग

Updated on 17-Sep-2025

YouTube पर वीडियो बनाने वाले लाखों क्रिएटर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कंपनी ने अपने ‘Made on YouTube 2025’ इवेंट में AI पर आधारित कई नए और जबरदस्त टूल्स की घोषणा की है, जो कंटेंट बनाने के तरीके को पूरी तरह से बदल सकते हैं.

अब आप सिर्फ एक प्रॉम्प्ट देकर AI से वीडियो क्लिप बनवा सकेंगे, AI खुद आपके लिए वीडियो एडिट कर देगा, और तो और, एक ऐसा टूल भी आ रहा है जो AI से बने आपके नकली वीडियोज (डीपफेक) को पहचानने में मदद करेगा. YouTube ने अपने Made on YouTube 2025 इवेंट में क्रिएशन, कनेक्शन और बिजनेस के अगले दशक को आकार देने के उद्देश्य से कई अपडेट्स पेश किए हैं.

YouTube के CEO, Neal Mohan, ने AI को रचनात्मकता को सशक्त बनाने में अगले चरण के रूप में हाईलाइट किया और कहा: “कोई भी स्टूडियो, नेटवर्क, टेक कंपनी या AI टूल मनोरंजन के भविष्य का मालिक नहीं होगा. वह शक्ति क्रिएटर्स के पास है.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि YouTube ने पिछले चार वर्षों में दुनिया भर में क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और मीडिया कंपनियों को 100 बिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान किया है.

AI से मिलेगी सुपरपावर: अब शॉर्ट्स बनाना होगा और भी आसान

YouTube, Google DeepMind के Veo 3 Fast के साथ शॉर्ट्स को और अधिक इंटरैक्टिव बना रहा है. अब क्रिएटर्स बिना किसी खर्च के AI से अपने वीडियो के लिए बैकग्राउंड या साउंड वाली छोटी क्लिप्स जेनरेट कर पाएंगे. इसके अलावा और भी AI फीचर्स पेश किए गए हैं.

  • मोशन और रीस्टाइल टूल्स: वीडियो के लुक और फील को एडजस्ट करने के लिए.
  • प्रॉप एडिशन्स: सीन को कस्टमाइज करने के लिए.
  • एडिट विद AI: जो रॉ फुटेज को एक ड्राफ्ट वीडियो में बदल देता है.
  • स्पीच-टू-सॉन्ग: जो डायलॉग को एक साउंडट्रैक में बदल देता है.
  • YouTube Studio बन रहा है और भी स्मार्ट

YouTube Studio एक व्यापक क्रिएटिव हब के रूप में विकसित हो रहा है. ‘Ask Studio’ नामक एक कन्वर्सेशनल टूल क्रिएटर्स को अपनी कंटेंट स्ट्रैटजी को ऑप्टिमाइज करने के लिए इनसाइट्स देगा. इसके अलावा, टाइटल A/B टेस्टिंग, इंस्पिरेशन टैब में अपडेट, और बेहतर ऑटो-डबिंग वर्कफ़्लो को सुव्यवस्थित करने में मदद करेंगे.

क्रिएटर्स को स्टूडियो में सीधे सहयोग करने की क्षमता भी मिलेगी. YouTube अपने लाइकनेस डिटेक्शन टूल का ओपन बीटा में विस्तार कर रहा है, जिससे पार्टनर प्रोग्राम क्रिएटर्स को उनके चेहरे का उपयोग करके AI द्वारा जेनरेट किए गए वीडियोज को पहचानने और मैनेज करने की अनुमति मिलेगी.

लाइव स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट के लिए नए टूल्स

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए YouTube अब तक का अपना सबसे बड़ा अपग्रेड रोल आउट कर रहा है. पॉडकास्ट के लिए भी नए टूल्स आ रहे हैं. क्रिएटर्स अब पूरे एपिसोड्स से शॉर्ट्स और क्लिप्स काट सकते हैं, जबकि Veo पॉडकास्टर्स को सिर्फ ऑडियो फाइल्स से सीधे कस्टमाइजेबल वीडियो जेनरेट करने में मदद करेगा.

कब तक मिलेंगे ये नए फीचर्स?

Made on YouTube 2025 इवेंट में घोषित किए गए अधिकांश नए फीचर्स 2025 के बाकी महीनों और 2026 की शुरुआत तक रोल आउट होंगे. शॉर्ट्स में Veo 3 इंटीग्रेशन और कुछ क्षेत्रों में Ask Studio पहले से ही रोल आउट हो रहे हैं. टाइटल A/B टेस्टिंग और नए पॉडकास्ट टूल्स अगले कुछ हफ्तों और महीनों में जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :