ChatGPT और WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अगर आप WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपके पास एक नया दमदार फीचर है. इसका नाम इमेज जनरेशन है. OpenAI ने अपने पॉपुलर AI टूल का यह विजुअल जादू अब WhatsApp पर भी उपलब्ध करा दिया है. इससे अब यूजर्स सीधे चैट विंडो में ही फोटो बना सकते हैं या पहले से मौजूद फोटो को एडिट कर सकते हैं.
अब तक ChatGPT का इमेज जेनेरेशन फीचर केवल Web और मोबाइल ऐप पर ही काम करता था. लेकिन OpenAI ने इसे अब WhatsApp जैसे बड़े यूजर्स वाले प्लेटफॉर्म पर ला दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप पर हर महीने करीब 3 अरब यूजर्स एक्टिव रहते हैं. जो इस इमेज फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको बता दें कि यह फीचर अब उन सभी देशों में मुफ्त में उपलब्ध है जहां WhatsApp पर ChatGPT एक्सेस किया जा सकता है. यानी अच्छी बात है कि इसके लिए आपको 1 रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. अगर आप भी वॉट्सऐप पर ChatGPT के इमेज जनरेशन फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसका पूरा तरीका यहां पर बताते हैं.
इसके लिए आप बस ChatGPT को टेक्स्ट में बताइए, जैसे “एक पहाड़ पर बसा गांव जिसमें सुबह का सूरज चमक रहा हो” और कुछ सेकंड्स में आपको एक ओरिजिनल AI जनरेटेड इमेज मिल जाएगी. इतना ही नहीं, आप कोई फोटो भेजकर कह सकते हैं कि “इसमें से बैकग्राउंड हटाओ” या “लड़की की ड्रेस को ब्लू कर दो” और ChatGPT उसे आपके निर्देश के अनुसार एडिट भी कर देगा.
यह सब संभव हुआ है OpenAI के DALL·E मॉडल की वजह से जो 2021 से लगातार अपग्रेड हो रहा है. 2023 और 2024 में इसमें इनपेटिंग (image editing), बेहतर रेज्योलूशन और टेक्स्ट से इमेज मैचिंग जैसे फीचर जोड़े गए थे.
OpenAI का यह कदम दिखाता है कि कंपनी अब अपने जनरेटिव AI फीचर्स को आम लोगों की रोजमर्रा की चैटिंग और कामकाज का हिस्सा बनाना चाहती है. पहले ChatGPT को केवल टेक्स्ट चैट के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब यह मल्टीमॉडल AI बनता जा रहा है. यानी टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो सभी को समझने और बनाने में सक्षम.
OpenAI के इस कदम से Google जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल रही है. Google ने भी अपने Gemini AI को Android में लाकर इमेज और वीडियो जेनरेशन पर काम शुरू किया है. वहीं Midjourney और Stability AI जैसी स्टार्टअप्स अलग-अलग ऐप्स के जरिए इमेज क्रिएशन पर फोकस कर रही हैं.
भारत में WhatsApp सबसे ज्यादा यूज होने वाला मैसेजिंग ऐप है और ChatGPT की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यह इंटीग्रेशन लाखों यूजर्स को ना सिर्फ क्रिएटिविटी का नया टूल देगा, बल्कि मीम, सोशल पोस्ट, बर्थडे कार्ड और यूट्यूब थंबनेल जैसी चीजें बनाना और आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Elon Musk का Starlink जल्द आने वाला है भारत, सेटअप का खर्च, लॉन्च कीमत, प्लान पहले ही लीक! जानकर पकड़ लेंगे माथा