शाओमी ने भारत में निर्मित Mi Power Bank 2i को भारत में पिछले साल नवम्बर में पेश किया था. यह डिवाइस 10,000mAh और 20,000mAh बैटरी से लैस है. इनकी कीमतें क्रमशः Rs 799 और Rs 1,499 है.
अमेज़न इन डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट
शुरुआत में यह दोनों पॉवर बैंक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Mi Home स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध था. अब यह दोनों पॉवरबैंक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. कंपनी ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
https://twitter.com/XiaomiIndia/status/971603920354185216?ref_src=twsrc%5Etfw
इस पॉवर बैंक में डुअल USB आउटपुट और दोनों तरह से क्विक चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. इसमें 9 लेयर सर्किट चिप मौजूद है जो इस टेम्परेचर रेजिस्टेंस बनाने के साथ ही शोर्ट सर्किट से भी सुरक्षा प्रदान करता है.
अमेज़न इन डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट