#image_title
Elon Musk के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था) ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में भारी कटौती की है. अब भारतीय यूजर्स के लिए प्रीमियम फीचर्स पहले से कहीं ज्यादा सस्ते और सुलभ हो गए हैं.
X के पोर्टल पर अपडेट के मुताबिक, मोबाइल ऐप के जरिए लिए जाने वाले मासिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹900 से घटाकर ₹470 कर दी गई है. यानी अब यूजर्स को 48% सस्ती दर पर X Premium की सुविधाएं मिलेंगी. X Premium सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को कई सुविधाएं मिलती हैं.
X Premium सब्सक्रिप्शन में ब्लू चेकमार्क, लंबे पोस्ट करने की सुविधा, पोस्ट एडिट करने का विकल्प और कई ऐसे टूल्स मिलते हैं जो यूजर की एंगेजमेंट को बेहतर बनाते हैं. वेब के जरिए X एक्सेस करने वाले यूजर्स के लिए भी प्रीमियम की कीमत घटा दी गई है. अब यह ₹650 से घटकर ₹427 प्रति माह हो गई है, यानी करीब 34% की गिरावट.
आपको बता दें कि मोबाइल ऐप पर सब्सक्रिप्शन महंगा होने का कारण ऐप स्टोर्स द्वारा लिया जाने वाला प्लेटफॉर्म चार्ज है. इसको विरोध एलॉन मस्क पहले भी कर चुके हैं. इसको ऐसे समझिए, अगर कोई सब्सक्रिप्शन ऐप से लेता है तो गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर का भी उसमें 30 प्रतिशत तक कमीशन बनेगा.
X ने अपने बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में भी कटौती की है. पहले बेसिक प्लान ₹243.75 प्रति माह था, जिसे अब घटाकर ₹170 कर दिया गया है. यानी करीब 30% की कमी. सालाना सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹2,590.48 से घटाकर अब ₹1,700 कर दी गई है, जो कि लगभग 34% की गिरावट है.
बेसिक प्लान में यूजर्स को पोस्ट एडिट करने, लंबे कंटेंट अपलोड करने, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक और वीडियो डाउनलोड करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं. सबसे एडवांस्ड प्रीमियम प्लान Premium Plus की कीमतों में भी कटौती की गई है. यह प्लान एड-फ्री एक्सपीरियंस, लॉन्ग-फॉर्म आर्टिकल्स और Grok AI फीचर्स जैसे SuperGrok और Grok 4 तक एक्सेस देता है.
वेब पर Premium Plus प्लान अब ₹3470 की जगह ₹2,570 में उपलब्ध है, लगभग 26% सस्ता. वहीं, मोबाइल ऐप पर Premium Plus की नई कीमत ₹3,000 प्रति माह रखी गई है, जो पहले करीब ₹5,100 हुआ करती थी.
इन कटौतियों से X यूजर्स को ज्यादा किफायती कीमतों पर प्रीमियम एक्सपीरियंस मिल सकेगा. यह फैसला भारत जैसे बड़े बाजार को देखते हुए लिया गया है, जहां ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के लिए किफायती प्राइसिंग बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मिल जाएगा Passport, ऐसे करना होगा अप्लाई, जानें लें एक-एक बात