Apple की एक घोषणा और भड़भड़ा गए शेयर, अजरबैजान की जितनी GDP उससे ज्यादा का तो 6 मिनट के अंदर हो गया नुकसान!

Updated on 11-Jun-2025

Apple के सालाना WWDC 2024 (वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस) के दौरान कंपनी को एक बड़ा झटका देखने को मिला. इस इवेंट के दौरान कंपनी के शेयरों में अचानक तेज गिरावट आई. महज कुछ मिनटों में कंपनी की बाजार पूंजी से करीब 75 अरब डॉलर (लगभग 64 लाख करोड़ रुपये) साफ हो गए. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह रही Siri में बड़े AI अपडेट को लेकर देरी का ऐलान. यह रकम अगर आपको समझनी हो तो इसकी तुलना आप अजरबैजान की जीडीपी से कर सकते हैं. अरजबैजान की जीडीपी करीब 73 बिलियन डॉलर है. जिससे ज्यादा का नुकसान ऐपल को हो गया.

छह मिनट के अंदर ही गिरने लगे शेयर

Business Insider की रिपोर्ट के अनुसार, कीनोट शुरू होने के लगभग छह मिनट बाद ही Apple के शेयर 2.5% से ज्यादा गिरकर $206 से नीचे गिरकर लगभग $201 तक पहुंच गए. यह गिरावट उस समय शुरू हुई जब एप्पल के सॉफ्टवेयर हेड क्रेग फेडरिगी ने मंच से Siri को और पर्सनल बनाने की दिशा में चल रहे काम की जानकारी दी, लेकिन साथ ही यह भी बताया कि इसमें अभी वक्त लगेगा.

Apple के क्रेग फेडरिगी ने कहा कि “हम Siri को और पर्सनल बनाने वाले फीचर्स पर काम कर रहे हैं. लेकिन यह काम हमारे क्वालिटी स्टैंडर्ड तक पहुंचने के लिए अभी और समय लेगा. हम अगले साल इससे जुड़ी जानकारी साझा करेंगे.” निवेशकों ने इसे Siri के बड़े AI अपग्रेड में देरी के संकेत के तौर पर देखा और शेयरों की बिकवाली शुरू हो गई.

लिमिटेड टाइम में देना होगा रिजल्ट

Wedbush Securities के टेक विश्लेषक डैन आइव्स ने कहा कि, “WWDC में डेवलपर्स के लिए विजन तो दिखाया गया, लेकिन Apple Intelligence में कोई बड़ी छलांग नहीं दिखाई गई.” हालांकि उन्होंने यह भरोसा जताया कि Apple इस क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, लेकिन साथ ही इसे “टाइट विंडो” यानी सीमित समय में परिणाम देने की चुनौती भी बताया.

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि Apple ने Siri के AI-सपोर्टेड अपडेट को 2025 तक टाल दिया है. इसमें यूजर की पर्सनल हैबिट्स को समझने वाले फीचर्स, ऐप्स के बीच क्रॉस-इंटरेक्शन और ज्यादा नेचुरल कन्वर्सेशन जैसी क्षमताएं शामिल हैं.

अगले साल आएगा Siri का नया वर्जन

अब Apple का कहना है कि Siri का नया AI बेस्ड वर्जन अगले साल स्प्रिंग में आएगा. यानी यह 2025 की पहली तिमाही तक पहुंच सकता है. हालांकि शेयर बाजार में आई इस तात्कालिक गिरावट ने हलचल जरूर मचाई है लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि Apple दीर्घकालिक तौर पर AI में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. मगर, अब जब Google, Microsoft और OpenAI जैसे प्रतिद्वंद्वी पहले ही बड़ी छलांग लगा चुके हैं Apple को भी जल्दबाजी में खुद को साबित करना होगा.

यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :