पिछले हफ्ते दिवाली के मौके पर यूज़र्स को दिवाली ग्रीटिंग्स के तौर पर ढेर सारे व्हाट्सप्प स्टीकर्स मिले थे। ऐसे ही कंपनी के इन स्टीकर्स के साथ ही और भी थर्ड पार्टी स्टीकर पैक्स गूगल प्ले पर आये हुए हैं जिनमें से कुछ स्टीकर्स आधिकारिक तौर पर प्रीलोड हैं। चूंकि व्हाट्सप्प पर नए स्टीकर्स को ढूढ़ना उतना आसान नहीं है जितना कि इसकी कम्पेटिटिंग ऐप्स पर स्टीकर्स को ढूढ़ना, ऐसे में कथित तौर पर रिपोर्ट्स आ रहीं हैं कि व्हाट्सप्प स्टीकर सर्च फ़ीचर पर काम कर रहा है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनी फिलहाल केवल एंड्रॉइड डिवाइस के लिए ही यह नया फीचर लेकर आ सकती है।
WhatsApp बीटा ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp स्टीकर सर्च फ़ीचर पर काम कर ट्रैकर रहा है और जल्द ही यूज़र्स के लिए यह उपलब्ध हो सकता है। ऐप पर सर्च फीचर किस तरह से उपलब्ध होगा, इसे दिखाने के लिए ट्रैकर की तरफ से कुछ स्क्रीनशॉट्स डाले गए हैं। स्टीकर्स ढूढ़ने के लिए यह फीचर लगभग वैसे ही काम करेगा जैसा कि इमोजी और GIF को ढूढ़ने के लिए यूज़र्स प्रोसेस करते हैं। जहां अभी तक व्हाट्सप्प यूज़र्स चैट के दौरान केवल GIF और इमोजी का ही इस्तेमाल करते थे वहीं अब इनके साथ ही वे स्टीकर्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल Sticker messenger app के ज़रिए ऐसा संभव हुआ है।
इस नए फ़ीचर के आने से Sticker messenger app में यूज़र्स 'थर्ड पार्टी डेवेलपर्स' के स्टीकर्स का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। Apple iOS और Google Android प्लेटफॉर्म्स के दोनों ही वर्ज़न इन स्टिकर्स को सपोर्ट करेंगे लेकिन फिलहाल Android डिवाइस यूज़र्स ही इसका लुत्फ़ उठा सकेंगे। व्हाट्सप्प के मुताबिक यूज़र्स चैट के दौरान अब इन स्टीकर्स की मदद से अपनी फ़ीलिंग्स और इमोशन्स को और अच्छे से रख रहे हैं। 'इस्माइलिंग टी-कप', 'रोता हुआ टूटा दिल' इन स्टीकर्स में शामिल हैं।
शुरुआत के तौर पर व्हाट्सप्प पर अभी ऐसे स्टीकर पैक्स लॉन्च हुए हैं जिन्हें कंपनी ने ही डिज़ाइन किया है। व्हाट्सप्प स्टीकर्स आने के बाद WhatsApp यूज़र्स अब और भी मज़ेदार तरीके से चैट कर रहे हैं।