WhatsApp पर शुरू हो गए Ads! विज्ञापन देख-देख यूजर्स हुए परेशान, जानें क्या इनको हटाया जा सकता है?

Updated on 11-Dec-2025
HIGHLIGHTS

WhatsApp ने भारत में Status और Channels में Ads दिखाना शुरू कर दिया है

प्राइवेट चैट्स और कॉल्स अभी भी पूरी तरह विज्ञापन-मुक्त और सुरक्षित हैं

आप सेटिंग्स में जाकर Ad Preferences को मैनेज या हाईड कर सकते हैं

WhatsApp पर दोस्तों का स्टेटस देखते समय आपको विज्ञापन (Ad) दिखाई देगा. जिस बात का डर हम सब को था, आखिरकार वह हो ही गया. Meta ने भारत में चुपके से WhatsApp पर Ads दिखाना शुरू कर दिया है. यह इस ऐप के इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव है.

हालांकि, कंपनी का कहना है कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आपकी प्राइवेट चैट्स अभी भी सुरक्षित हैं. आइए, जानते हैं कि ये Ads कहां दिख रहे हैं और क्या आप इन्हें बंद कर सकते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और अन्य क्षेत्रों में कई यूजर्स अब Updates टैब के अंदर खासतौर पर Status और Channels के भीतर विज्ञापन देख रहे हैं.

राहत की बात यह है कि रेगुलर चैट्स अभी के लिए पूरी तरह से एड-फ्री हैं, लेकिन यह कदम स्पष्ट रूप से WhatsApp को और अधिक मॉनेटाइज करने के लिए Meta के जोर का संकेत देता है.

कहां दिख रहे हैं ये Ads?

पिछले कुछ दिनों में, कई यूजर्स ने रेगुलर Status अपडेट्स के बीच या फॉलो किए गए Channels के अंदर प्रमोशनल पोस्ट्स देखने की सूचना दी है. कुछ को इन-ऐप नोटिफिकेशंस भी मिले हैं जो उन्हें WhatsApp की नई एडवरटाइजिंग पॉलिसी के बारे में सूचित करते हैं.

Meta ने पहले ही कन्फर्म किया था कि Ads आने वाले हैं. अब इसको आखिरकार WhatsApp Status में रोलआउट कर दिया गया है. हालांकि, सभी को एक साथ यह अपडेट को देखने को नहीं मिल रहा है. इसकी वजह है कि कंपनी इस रोलआउट को फेज वाइज रिलीज कर रही है. यानी सभी यूजर्स तक इस अपडेट को पहुंचने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है.

क्या मेरी प्राइवेट चैट सुरक्षित है?

WhatsApp के अनुसार, ये Ads लोगों को बिजनेसेस खोजने और सीधे ऐप के अंदर प्रोडक्ट्स और सर्विस के बारे में बातचीत शुरू करने में मदद करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. कंपनी का कहना है कि एड टारगेटिंग के लिए प्राइवेट चैट्स, कॉल्स या स्टेटस की किसी भी चीज का उपयोग नहीं किया जाएगा, क्योंकि ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं.

इसके बजाय, Ads यूजर लोकेशन, डिवाइस लैंग्वेज और Channels या Status के अंदर बातचीत जैसे फैक्टर्स के आधार पर दिखाए जाएंगे.

WhatsApp Ads को कैसे मैनेज या हाईड करें?

बुरी बात यह है कि भले ही आप इन Ads को पूरी तरह बंद नहीं कर सकते हैं. हालांकि, WhatsApp आपको इन्हें कंट्रोल करने का ऑप्शन देता है.

  • सेटिंग्स में जाएं: आप Settings खोलकर, Accounts Centre में जाकर, फिर Account Settings और अंत में Ad Preferences में जाकर एड्स को मैनेज कर सकते हैं.
  • Status Ads हटाएं: यदि कोई Status Ad दिखाई देता है, तो थ्री-डॉट मेनू पर टैप करें और Hide ad चुनें.
  • Channel Ads: Channel विज्ञापनों के लिए, उन्हें छिपाने या प्रबंधित करने के लिए Sponsored टैग पर टैप करें. आप उन एड्स को रिपोर्ट भी कर सकते हैं जो आपको अप्रासंगिक (irrelevant) लगते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :