WhatsApp ने एक बार फिर से ताड़बतोड़ एक्शन लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने फरवरी 2025 में 97 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया. ये अकाउंट्स WhatsApp की शर्तों को तोड़ रहे थे. मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने ऑनलाइन स्कैम्स, फ्रॉड और प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है.
आपको बता दें कि इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स यूजर रिपोर्ट्स के बाद बैन हुए, लेकिन 14 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को WhatsApp ने खुद ही पहले ही ब्लॉक कर दिया था. WhatsApp के ताजा मासिक सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, IT Rules 2021 के तहत 9,967,000 भारतीय अकाउंट्स बैन किए गए.
यह नियम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को यूजर शिकायतों को हैंडल करने और हानिकारक गतिविधियों को रोकने का आदेश देते हैं. भारत में 500 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स को स्कैन करने के बाद, WhatsApp ने बताया कि फरवरी 2025 में 17,649 यूजर शिकायतें मिलीं, जिनमें से 427 अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया. साथ ही, भारत के Grievance Appellate Committee के दो निर्देशों का भी पालन किया गया.
इससे पहले जनवरी में WhatsApp ने 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन किए थे और फरवरी में भी लगभग इतने ही. इतनी बड़ी संख्या में बैन से पता चलता है कि भारत में फ्रॉड, स्पैम, और दूसरी गलत गतिविधियां कितनी बढ़ गई हैं. भारत WhatsApp का सबसे बड़ा मार्केट है, जहां 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी का कहना है कि वो यूजर्स की प्राइवेसी को गंभीरता से लेती है. वह मैसेजिंग में संदिग्ध व्यवहार—जैसे मास मैसेजिंग, अनधिकृत ऑटोमेशन और बार-बार नियम तोड़ने वाले पर एक्शन लेती है.
एक WhatsApp प्रवक्ता ने कहा, “हम लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अत्याधुनिक तकनीक, डेटा साइंटिस्ट्स, और एक्सपर्ट्स में निवेश करते हैं ताकि यूजर्स को सुरक्षित रख सकें. IT Rules 2021 के तहत हमारा ताजा रिपोर्ट यूजर शिकायतों, लिए गए एक्शन्स, और हमारी प्रोएक्टिव अप्रोच को दिखाता है, जिसमें यूजर रिपोर्ट्स से पहले बैन किए गए अकाउंट्स भी शामिल हैं.”
अपना WhatsApp अकाउंट कैसे रखें सेफ?
WhatsApp यूजर्स को सलाह देता है कि वो गैरकानूनी या स्पैम व्यवहार से बचें. साथ ही, कुछ जरूरी टिप्स भी दिए हैं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे और गलती से बैन न हो.
किसी को ग्रुप में ऐड करने से पहले उनकी परमिशन लें. अगर वो खुद निकल जाएं, तो दोबारा मत जोड़ें. वरना वो रिपोर्ट कर सकते हैं और WhatsApp आपके अकाउंट को एक्शन में ले सकता है.
अगर किसी ने आपको मैसेज करना बंद करने को कहा है तो उनकी बात मानें. बार-बार मैसेज करने से वो आपको रिपोर्ट कर सकते हैं और फिर आपकी शामत आ सकती है.
ढेर सारे मैसेज भेजना, ऑटोमेटेड रिप्लाई यूज करना या अनऑथराइज़्ड WhatsApp मॉड्स इस्तेमाल करना बैन का रास्ता है. WhatsApp के ऑटोमेटेड सिस्टम्स ये सब पकड़ लेते हैं.
मैसेज तभी फॉरवर्ड करें जब सोर्स वेरिफाइड हो. WhatsApp ने पहले ही फॉरवर्ड लिमिट सेट कर रखी है ताकि गलत जानकारी न फैले. वो यह भी ट्रैक करता है कि आप फॉरवर्डेड मैसेज से कैसे डील करते हैं.
ब्रॉडकास्ट लिस्ट से मैसेज सिर्फ उन्हें मिलता है जिनके पास आपका नंबर सेव है. इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से रिपोर्ट्स और बैन का खतरा बढ़ सकता है.
झूठी खबरें फैलाना, हरासमेंट करना या गैरकानूनी काम करना- ये सब WhatsApp के नियमों के खिलाफ है. ऐसा किया तो अकाउंट बैन होना पक्का हो जाता है.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.