Apple ने अपने नए iOS 26 अपडेट में एक शानदार फीचर पेश जो जोड़ा है, जिसे Call Screening कहा जाता है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मददगार है, जो अनजान नंबरों से आने वाली कॉल आदि से पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं। हालांकि, इस फीचर के इस्तेमाल करने के बाद आपको जब कोई अनजान व्यक्ति आपको कॉल करेगा, तो iPhone पहले उसे एक ऑटोमैटिक वॉइस मैसेज सुनाएगा जिसमें उससे उसका नाम और कॉल करने का कारण पूछा जाएगा। इसके बाद उस कॉलर का जवाब रियल टाइम में टेक्स्ट के रूप में आपकी स्क्रीन पर आपको नजर आने वाला है। इसका मतलब है कि कॉल उठाने से पहले ही आपको यह पता चल जाएगा कि आपको कौन और किस कारण से कॉल कर रहा है। इसके बाद आपको यह आजादी मिलने वाली है कि आपको इस कॉल को उठाना है कि नहीं। आप इस कॉल को इग्नोर भी कर सकते हैं, इसके अलावा आप इस नंबर को इसके बाद ब्लॉक भी कर सकते हैं। सबसे खास पहलू इस फीचर का यह है कि इसमें पूरा प्रोसेस पूरी तरह ऑन-डिवाइस होता है, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
यह फीचर iPhone 11 और उससे ऊपर के सभी मॉडल्स में उपलब्ध होगा। अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस iOS 26 पर अपडेट हो चुका है। इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर General और फिर Software Update पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। यह फीचर नए डिज़ाइन किए गए Phone App का हिस्सा है और इसे Settings में जाकर Apps > Phone > Screen Unknown Callers ऑप्शन से एक्टिवेट किया जा सकता है।
जब आप इस ऑप्शन में जाकर इस फीचर को ऐक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको ऐसा करने से पहले तीन ऑप्शन नजर आने वाले हैं, जैसे Never, इस फीचर को चुनने से कुछ नहीं बदलेगा, सभी कॉल सामान्य रूप से बजेंगी, Ask Reason for Calling ऑप्शन को अगर आप चुनते हैं तो कॉल स्क्रीनिंग ऑन हो जाने वाली है, इसके अलावा Silence ऑप्शन का चुनाव करने पर सभी अनजान कॉल अपने आप से वॉइसमेल में चली जाने वाली हैं।
जब आप Ask Reason for Calling ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो हर एक अनजान कॉल को पहले स्क्रीन किया जाता है। कॉल करने वाले व्यक्ति को एक मैसेज सुनाई देता है कि अपना नाम और कॉल करने का कारण बताइए, अब इसके बाद जो भी कॉल करने वाला बोलत है, वह सब आपको स्क्रीन पर आपको टेक्स्ट फॉर्मैट में नजर आने लगता है। इस मैसेज को पढ़ने के बाद आप यह निर्णय ले सकते है कि यह कॉल आपको उठानी चाहिए कि इसे ऐसे ही बजते रहने देना चाहिए। हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स और हाल ही में किए गए आउटगोइंग कॉल्स इस स्क्रीनिंग में नहीं आते हैं।
iOS 26 का यह फीचर पुराने Silence Unknown Callers से कहीं ज़्यादा एडवांस्ड और स्मार्ट है। यह न केवल स्पैम और टेलीमार्केटिंग कॉल्स से बचाता है बल्कि उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो बार-बार आने वाली फेक या प्रमोशनल कॉल्स से परेशान हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह प्राइवेट है और किसी भी डेटा को सर्वर पर नहीं भेजता। Apple का यह नया Call Screening Feature यूज़र्स को कॉल पर पहले से ज़्यादा कंट्रोल और सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे कॉलिंग अनुभव और भी सुविधाजनक और सुरक्षित बन जाता है।
यह भी पढ़ें: Galaxy Z Fold 6 की कीमत हुई कम, सस्ते में मुड़ने वाला फोन खरीदने का सुनहरा मौका