लॉन्च से पहले ही रहस्यमयी व्यक्ति के हाथ में दिखा iPhone 17 Pro Max! फोटो वायरल, लोगों ने जताई हैरानी

Updated on 30-Jul-2025
HIGHLIGHTS

एक अनजान शख्स के हाथ में iPhone 17 Pro Max की लीक फोटो वायरल हो रही है

कैमरा मॉड्यूल में दिखे बदलाव और नए बटन से जुड़ी अफवाहें तेज हुईं

मार्क गुरमैन ने भी फोटो को 'लीजिट' बताया

सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो के वायरल होने की वजह भी काफी जोरदार है. वायरल फोटो ने Apple फैन्स को हैरानी और उत्साह में डाल दिया है. यह तस्वीर सबसे पहले X (पहले ट्विटर) पर @Skyfops नाम के अकाउंट ने पोस्ट की गई थी.

इसमें एक आदमी iPhone 16 Pro (Desert Titanium कलर में) के बगल में एक नए डिवाइस के साथ नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि यह अब तक रिलीज नहीं हुआ वाला iPhone है. यह भी दावा किया जा रहा है कि यह डिवाइस अगला फ्लैगशिप iPhone 17 Pro Max हो सकता है.

Apple एक्सपर्ट ने भी दी प्रतिक्रिया

इस तस्वीर को लेकर सबसे ज्यादा हलचल तब मची जब Bloomberg के विश्वसनीय Apple एक्सपर्ट Mark Gurman ने इसे रीपोस्ट करते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा – “Wow, this looks legit.” यानी “यह असली लग रहा है.” इस एक वाक्य ने इंटरनेट पर जासूसों की फौज खड़ी कर दी.

अब बात करते हैं इस कथित iPhone 17 Pro Max में दिख रहे बड़े बदलावों की. सबसे पहली नजर कैमरा मॉड्यूल पर जाती है जो अभी तक किसी iPhone में नहीं देखा गया है. फोटो में देखा जा सकता है कि दो सेंसर संभवतः फ्लैश और LiDAR स्कैनर को पहले से कहीं अधिक राइट की ओर शिफ्ट कर दिया गया है. यह डिजाइन बदलाव पहले सामने आए लीक और डमी यूनिट्स से मेल खाता है, जिससे इन दावों को और मजबूती मिलती है.

लेकिन असली चौंकाने वाला हिस्सा कैमरा सेटअप के ऊपर दिखाई देने वाला एक नया कटआउट है. अटकलें हैं कि यह Apple का दूसरा कैमरा कंट्रोल बटन हो सकता है. iPhone 15 Pro सीरीज में Apple ने पहला कैमरा कंट्रोल बटन दिया था और अब एक अतिरिक्त बटन से यूजर्स को फोटो या वीडियो कैप्चर करते समय और ज्यादा कंट्रोल मिल सकता है.

इसके अलावा लीक में यह भी कहा जा रहा है कि Apple एक नए 8x ऑप्टिकल जूम लेंस की टेस्टिंग कर रहा है, जो कि मौजूदा 5x ज़ूम से बड़ा अपग्रेड होगा. हालांकि, इससे पोर्ट्रेट मोड की वर्किंग में थोड़ा फर्क आ सकता है. साथ ही एक नया Pro Camera App आने की भी चर्चा है, जो खासतौर पर iPhone 17 Pro यूजर्स को एडवांस्ड कैमरा सेटिंग्स देने के लिए बनाया गया है. आपको बता दें कि यह फीचर फोटोग्राफर और वीडियो क्रिएटर लंबे समय से मांग रहे थे.

कंपनी ने नहीं दिया है कोई बयान

Apple की तरफ से अभी तक इस डिवाइस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस तरह एक डिवाइस का रियल वर्ल्ड में नजर आना वह भी ऐसे डिजाइन के साथ जो पहले लीक हो चुका है इस संभावना को और मजबूत करता है कि यह सच में iPhone 17 Pro Max का पहला लुक हो सकता है.

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ये आदमी Apple का प्रोटोटाइप टेस्ट कर रहा है? और अगर हां, तो इसका मतलब ये हो सकता है कि iPhone 17 Pro Max पहले ही फील्ड में टेस्टिंग के दौर में पहुंच चुका है, लॉन्च से महीनों पहले ही. हालांकि, जब फोन लॉन्च होगा तब ही स्थिति ज्यादा साफ हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :