Vijay Sales ने भारत में अपनी Apple Days Sale 2025 की घोषणा कर दी है. इसमें iPhone 16, iPhone 15, नए iPad मॉडल्स, MacBook Air (M4 और M2 चिप्स), Apple Watch और AirPods पर भारी डिस्काउंट मिलेंगे. यह सेल 24 मई 2025 से शुरू होकर 1 जून 2025 तक चलेगी.
इस सेल के लिए इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन ने ICICI, Axis और Kotak Mahindra बैंक के साथ साझेदारी की है. इससे सेल के दौरान ऐपल प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों को पेमेंट डिस्काउंट मिल सके. यह सेल ऐपल डिवाइस अपग्रेड करने का शानदार मौका है. आपको इस सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स और डील के बारे में बताते हैं.
Vijay Sales में Apple Days Sale की शुरुआत आज से हो गई है. इस सेल में iPhone 16 सीरीज पर ICICI, Axis और Kotak Mahindra बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
इसके साथ iPhone 16 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 66,990 रुपये में उपलब्ध है, जो इसकी लॉन्च कीमत 79,900 रुपये से कम है. iPhone 16 Plus का बेस 128GB वेरिएंट 74,990 रुपये में मिल रहा है, जो 89,900 रुपये की मूल कीमत से सस्ता है. नया लॉन्च हुआ iPhone 16e का 128GB वेरिएंट 47,990 रुपये में उपलब्ध है जो 59,900 रुपये की लॉन्च कीमत से कम है.
इसी तरह iPhone 16 Pro का 128GB मॉडल 1,03,990 रुपये में मिल रहा है, जो इसकी वास्तविक कीमत 1,19,900 रुपये से कम है. iPhone 16 Pro Max का 256GB स्टोरेज वेरिएंट सेल के दौरान 1,27,650 रुपये में उपलब्ध है. जो इसकी लॉन्च कीमत 1,44,900 रुपये से सस्ता है.
iPhone 15 सीरीज और पिछले जनरेशन के iPhone मॉडल्स पर 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 15 का बेस मॉडल सेल के दौरान 58,490 रुपये में उपलब्ध है, जो 79,900 रुपये की मूल कीमत से कम है. iPhone 15 Plus 66,990 रुपये से शुरू हो रहा है जबकि iPhone 13 42,790 रुपये की बजट-फ्रेंडली कीमत पर मिल रहा है.
कस्टमर्स विजय सेल्स के ऑफलाइन स्टोर्स में एलिजिबल स्मार्टफोन्स के बदले 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं.
रिटेलर iPad 11th जनरेशन को 30,200 रुपये में ऑफर कर रहा है, जबकि iPad Air 52,400 रुपये से शुरू होता है. iPad Pro की कीमत 89,400 रुपये से शुरू होती है. ये डील्स स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का बेहतरीन मौका है.
MacBook Pro (M4) सेल के दौरान 1,45,900 रुपये से शुरू हो रहा है जबकि MacBook Pro (M4 Pro) चिप वाला मॉडल 1,72,400 रुपये से शुरू हो रहा है. MacBook Pro (M4 Max) 2,78,900 रुपये से शुरू होता है. विजय सेल्स 25 मई को MacBook Air सीरीज के M4 और M2 चिप्स वाले मॉडल्स पर स्पेशल ऑफर्स की घोषणा करेगा.
Apple Watch Series 10 डिस्काउंट सेल में 40,600 रुपये से उपलब्ध है. Apple Watch SE (2nd जनरेशन) 20,900 रुपये से शुरू होती है जबकि Apple Watch Ultra 2 79,700 रुपये से ऑफर की जा रही है. विजय सेल्स AirPods 4 को 10,900 रुपये में बेच रहा है, जबकि AirPods 4 15,000 रुपये में मिल रहे हैं. AirPods Pro (2nd जनरेशन) 20,900 रुपये में उपलब्ध हैं. सेल में Beats वायरलेस ऑडियो रेंज की शुरुआती कीमत 5,500 रुपये हो रही है.
यह सेल 24 मई से विजय सेल्स के 150 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स और वेबसाइट (vijaysales.com) पर लाइव है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में डील्स एकसमान हैं, लेकिन ऑफलाइन स्टोर्स में एक्सचेंज वैल्यू चेक करना आसान है. यह ऑफर 1 जून तक है.
यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा