नए साल पर iPhone 17 Series समेत दूसरे आईफोन-MacBooks पर हजारों की छूट, फ्लिपकार्ट-अमेजन नहीं, यहां मिल रही डील

Updated on 29-Dec-2025

क्या आप नए साल 2026 का स्वागत एक ब्रांड न्यू आईफोन या मैकबुक के साथ करना चाहते हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है. भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन Vijay Sales ने अपनी बहुप्रतीक्षित ‘Apple Days Sale’ की घोषणा कर दी है. यह सेल 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 4 जनवरी, 2026 तक चलेगी.

इस दौरान, आपको Apple के लगभग हर प्रोडक्ट पर भारी छूट मिलेगी चाहे वह बिल्कुल नया लॉन्च हुआ iPhone 17 हो, पावरफुल M5 चिप वाला MacBook Pro हो, या फिर बजट-फ्रेंडली iPhone 16E. विजय सेल्स ने इस बार ICICI और अन्य बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे आप इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाकर हजारों रुपये बचा सकते हैं.

iPhone लवर्स के लिए सौगात

इस सेल का मुख्य आकर्षण निस्संदेह iPhone 17 सीरीज है. विजय सेल्स ने लेटेस्ट मॉडल्स पर भी डिस्काउंट देकर सबको चौंका दिया है.

iPhone 17: अगर आप वैनिला मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो ICICI और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए आपको 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, विजय सेल्स 3,000 रुपये के ‘MyVS Reward’ लॉयल्टी पॉइंट्स भी दे रहा है. ऑफर्स के बाद इसे लगभग 78,900 रुपये (स्टोर्स पर) में खरीदा जा सकता है.

Pro मॉडल्स: पावर यूजर्स के लिए, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पर भी यही छूट लागू है.

iPhone 17 Pro: प्रभावी बिक्री मूल्य 1,21,490 रुपये.

iPhone 17 Pro Max: प्रभावी बिक्री मूल्य 1,34,490 रुपये.

iPhone Air: Apple का स्लीक और स्टाइलिश iPhone Air भी छूट के दायरे में है. 4,000 रुपये की छूट के बाद इसे 90,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

अगर आपका बजट टाइट है, तो पिछले साल के मॉडल्स पर मिलने वाली डील्स पर नजर डाल सकते हैं.

  • iPhone 16: यह मॉडल डिस्काउंट के बाद 57,990 रुपये में मिल रहा है.
  • iPhone 16 Plus: बड़ी स्क्रीन के शौकीनों के लिए यह 64,490 रुपये में उपलब्ध है.
  • iPhone 16E: बजट श्रेणी में यह सबसे हॉट डील है, जिसका प्रभावी मूल्य घटकर 46,990 रुपये हो गया है.

MacBooks पर बड़ी बचत

लैपटॉप सेगमेंट में, विजय सेल्स 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है. यह छात्रों और पेशेवरों के लिए अपग्रेड करने का सही समय है.

MacBook Air (M4): लेटेस्ट M4 चिप वाला मैकबुक एयर अब 79,990 रुपये में मिल रहा है. इसकी परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ बेमिसाल है.

MacBook Air (M2): अगर आपको M4 की जरूरत नहीं है, तो M2 वेरिएंट 64,990 रुपये में एक शानदार वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प है.

MacBook Pro (M5): क्रिएटर्स और डेवलपर्स के लिए, शक्तिशाली M5 चिपसेट वाला मैकबुक प्रो 5,000 रुपये के फ्लैट बैंक डिस्काउंट के साथ 1,52,990 रुपये में उपलब्ध है.

iPads पर भी ऑफर

टैबलेट्स पर भी विजय सेल्स ने बंपर ऑफर दे रहा है. iPads पर 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.

iPad (2025 मॉडल): छात्रों के लिए आदर्श, यह टैबलेट 30,190 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

iPad Air (M3): M3 चिप की ताकत के साथ, यह 51,490 रुपये में मिल रहा है.

iPad Pro (M5): अल्टीमेट परफॉर्मेंस के लिए, M5 चिप वाला आईपैड प्रो 89,990 रुपये में आपका हो सकता है.

एक्सेसरीज और वियरेबल्स

अपने Apple इकोसिस्टम को पूरा करने के लिए आप इन डील्स का फायदा उठा सकते हैं.

AirPods 4: म्यूजिक लवर्स के लिए यह 10,790 रुपये में उपलब्ध है.

AirPods Pro (3rd Gen): नॉइस कैंसिलेशन के साथ आने वाले ये बड्स 2,000 रुपये की छूट के बाद 21,990 रुपये में मिल रहे हैं.

Apple Watch: नई Series 11 को आप 40,990 रुपये में और रग्ड Ultra 3 को 78,990 रुपये में खरीद सकते हैं. बजट विकल्प Watch SE (3rd Gen) भी 21,990 रुपये में उपलब्ध है.

बैंक ऑफर्स और लॉयल्टी पॉइंट्स

विजय सेल्स ने खरीदारी को आसान बनाने के लिए कई बैंकों के साथ साझेदारी की है. ICICI बैंक और अन्य चुनिंदा कार्ड्स पर 5,000 से 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. खरीदारी पर आपको ‘MyVS Rewards’ पॉइंट्स मिलेंगे जिन्हें आप भविष्य की खरीदारी में इस्तेमाल कर सकते हैं. याद रखें, यह सेल 4 जनवरी, 2026 को खत्म हो रही है, इसलिए स्टॉक खत्म होने से पहले अपने नजदीकी स्टोर या वेबसाइट पर जाएं.

यह भी पढ़ें: ‘असली’ कॉलर नेम से लेकर सिम-बाइंडिंग तक..साल 2026 में दिखने लगेंगे मोबाइल में ये बड़े बदलाव, साफ-सुथरा एक्सपीरियंस

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :