Vodafone Idea ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Vi MiFi पोर्टेबल 4G राउटर पेश किया है
Vi MiFi की बात करें तो इसमें 150Mbps तक की स्पीड मिलने की बात कही गई है
इस पोर्टेबल राउटर से यूजर्स वाई-फाई का इस्तेमाल एक साथ 10 डिवाइस तक कनेक्ट करने के लिए कर सकते हैं
Vodafone Idea ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Vi MiFi पोर्टेबल 4G राउटर पेश किया है। Vi MiFi की बात करें तो इसमें 150Mbps तक की स्पीड मिलने की बात कही गई है। इस पोर्टेबल राउटर से यूजर्स वाई-फाई का इस्तेमाल एक साथ 10 डिवाइस तक कनेक्ट करने के लिए कर सकते हैं। Vodafone Idea का दावा है कि इस राउटर को टीवी से स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इस तरह का राउटर एयरटेल और जियो के पास भी उपलब्ध है।
वीआई (Vi) MiFi 2,000 रुपये की कीमत और वोडाफोन के पोस्टपेड प्लान में खरीदा जा सकता है। यह वर्तमान में देश भर के 60 शहरों में ग्राहकों के लिए 399 रुपये के शुरुआती पोस्टपेड प्लान के साथ उपलब्ध है। याद करा दें, Jio के JioFi JMR540 राउटर की कीमत 1,999 रुपये है, जो बिना किसी रिफंड शर्त के कई पोस्टपेड प्लान के साथ उपलब्ध है।
फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन पॉकेट फ्रेंडली है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 150Mbps है। यूजर्स इस राउटर से लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और IoT डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको एक 2700mAh की बैटरी सपोर्ट मिल रही है। यह डिवाइस 1 साल की वारंटी के साथ आता है, हालांकि अंत में आपको बता देते है कि इसमें आपको लगभग पांच घंटे का बैकअप भी मिलता है। यानि इसकी बैटरी भी काफी बढ़िया है।