वाह! इस सरकार ने सबके लिए फ्री कर दिया ChatGPT Plus, प्रीमियम फीचर के लिए नहीं देना होगा एक भी रुपया

Updated on 27-May-2025

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले लोग जल्द ही ChatGPT Plus को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे. यह फैसला यूएई को दुनिया का पहला ऐसा देश बनाता है, जो अपनी पूरी आबादी को ChatGPT के प्रीमियम वर्जन मुफ्त में देगा. यह योजना OpenAI और यूएई सरकार के बीच एक बड़े साझेदारी का हिस्सा है, जिसमें अबू धाबी में Stargate UAE नाम का एक विशाल AI डेटा सेंटर बनाने की भी बात शामिल है.

OpenAI कर रहा AI कंप्यूटिंग क्लस्टर पर काम

यह परियोजना दोनों पक्षों के लिए एक बड़ा कदम है. OpenAI और इसके साझेदार एक शक्तिशाली एक गीगावाट AI कंप्यूटिंग क्लस्टर पर काम कर रहे हैं, जिसका पहला हिस्सा लगभग 200 मेगावाट अगले साल 2026 तक तैयार होने की उम्मीद है.

Axios के अनुसार, Stargate UAE OpenAI के “OpenAI for Countries” प्रोग्राम का हिस्सा है, जो अन्य देशों को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर अपनी खुद की AI सिस्टम और टूल्स बनाने में मदद करता है. OpenAI के सीईओ Sam Altman ने इस प्रोजेक्ट को “एक साहसिक दृष्टिकोण” बताया और कहा कि यह AI के फायदे जैसे बेहतर स्वास्थ्य सेवा, आधुनिक शिक्षा, और स्वच्छ ऊर्जा को दुनिया के और हिस्सों तक पहुंचाने का एक तरीका है.

यूएई डील में Oracle, Nvidia, Cisco, SoftBank और G42 जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जहां G42 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा समर्थित एक मध्य पूर्व की AI कंपनी है. साथ मिलकर, वे यूएई को क्षेत्र में AI का एक प्रमुख केंद्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं. Gulf News ने बताया कि यह साझेदारी यूएई को वैश्विक AI तकनीक में अग्रणी बनाने की उसकी महत्वाकांक्षा का हिस्सा है.

इस साझेदारी का सबसे दिलचस्प हिस्सा यह है कि यूएई में रहने वाला हर व्यक्ति ChatGPT Plus का इस्तेमाल पाएगा. यह OpenAI के सबसे डेवलप AI टूल्स तक पहुंच प्रदान करता है. लाखों लोग पहले से ही इसका इस्तेमाल लेखन, पढ़ाई, कोडिंग और प्लानिंग जैसे कामों के लिए करते हैं. अब यूएई में कोई भी इसे बिना पैसे दिए इस्तेमाल कर सकेगा. इस सुविधा के लिए आमतौर पर 20 डॉलर प्रति माह की लागत देनी होती है जो यूएई में मुफ्त होगी.

लोगों को AI से जोड़ने पर काम

यह प्रोजेक्ट सिर्फ बड़े डेटा सेंटर बनाने तक सीमित नहीं है. इसका लक्ष्य AI को लोगों के करीब लाना है. OpenAI for Countries के जरिए, OpenAI ऐसी AI बनाना चाहता है जो प्रत्येक देश की स्थानीय जरूरतों जैसे उनकी अपनी भाषाओं में काम करना और उनके नियमों का पालन करना के अनुकूल हो. कंपनी ने कहा है कि इससे लोगों का डेटा सुरक्षित रहता है और AI का उपयोग निष्पक्ष और जिम्मेदार तरीके से होता है.

यूएई ने घरेलू AI खर्च के बराबर राशि संयुक्त राज्य में AI प्रोजेक्ट्स में निवेश करने का भी वादा किया है. Axios की रिपोर्ट के अनुसार, यह कुल मिलाकर 20 बिलियन डॉलर का निवेश हो सकता है, जो खाड़ी देश और अमेरिका के बीच बंटा होगा. G42 यूएई की ओर से अमेरिका में AI इन्फ्रास्ट्रक्चर में समान निवेश करेगा, जो इस साझेदारी को और मजबूत करता है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि OpenAI के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर Jason Kwon एशिया पैसिफिक के अन्य देशों में इसी तरह की साझेदारियों पर चर्चा करने के लिए दौरा करेंगे. OpenAI का कहना है कि वह उम्मीद करता है कि यूएई सिर्फ शुरुआत है और जल्द ही यह और देशों को अपने AI सिस्टम स्थापित करने में मदद करेगा. OpenAI का लक्ष्य 10 देशों में ऐसी परियोजनाएं शुरू करना है.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :