Aadhaar को लेकर जरूरी अपडेट! फौरन कर लें ये काम वर्ना बंद हो जाएगा नंबर, काफी आसान है प्रोसेस

Updated on 17-Jul-2025

Aadhaar काफी जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसके जरिए लोगों को काफी मदद मिलती है. आप सिम खरीदने से लेकर नया बैंक अकाउंट खोलने तक में आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, Aadhaar को लेकर बीच-बीच में नया अपडेट भी आता रहता है. अब आधार को लेकर आपको एक जरूरी खबर बताने जा रहे हैं.

अगर आपके बच्चे की उम्र 7 साल हो गई है और अभी तक उसके Aadhaar में बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) नहीं हुआ है, तो सतर्क हो जाइए. UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने ऐसी स्थिति में Aadhaar कार्ड को डिएक्टिवेट करने की चेतावनी दी है.

UIDAI के मुताबिक, Aadhaar Act 2016 के अंतर्गत 5 वर्ष की उम्र के बाद बच्चों का Mandatory Biometric Update (MBU) कराना अनिवार्य होता है. इस प्रक्रिया के तहत बच्चे के फिंगरप्रिंट्स, आईरिस स्कैन और फेस फोटो को फिर से कैप्चर किया जाता है, क्योंकि इस उम्र तक ये विशेषताएं स्थिर मानी जाती हैं.

7 साल के बाद डिएक्टिवेशन का खतरा

UIDAI ने बताया कि कई अभिभावक अब तक इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे बच्चों का Aadhaar डेटा अधूरा रह जाता है. इस पर चेतावनी देते हुए UIDAI ने कहा कि
“अगर बच्चे की उम्र 7 साल हो चुकी है और अब भी बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया गया, तो मौजूदा नियमों के अनुसार उसका Aadhaar नंबर डिएक्टिवेट किया जा सकता है.”

UIDAI कर रहा है SMS अलर्ट

इस स्थिति को सुधारने के लिए UIDAI अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर SMS भेजकर अभिभावकों को अलर्ट कर रहा है. इन SMS में बायोमेट्रिक अपडेट की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की अपील की जा रही है.

कितना लगेगा शुल्क?

UIDAI ने स्पष्ट किया है कि यदि MBU 5 से 7 साल की उम्र के बीच कराया जाता है तो यह बिल्कुल मुफ्त है. लेकिन 7 साल की उम्र के बाद, बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100 का शुल्क लिया जाएगा.

कहां और कैसे कराएं बायोमेट्रिक अपडेट?

आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या किसी मान्यता प्राप्त जन सेवा केंद्र (CSC) में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. जरूरी दस्तावेजों में बच्चे का Aadhaar नंबर और पहचान पत्र (जैसे स्कूल ID या जन्म प्रमाण पत्र) लग सकते हैं. अपडेट के बाद आपको एक नया Aadhaar कार्ड जारी नहीं होगा, लेकिन सिस्टम में आपका डेटा अपडेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: YouTube पर आया जबरदस्त फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स की भी होगी बंपर कमाई!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :