Uber में आया जबरदस्त फीचर, अब ऐप से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट, मिलेगा 50% तक का डिस्काउंट

Updated on 31-May-2025
HIGHLIGHTS

Uber ने लॉन्च किया मेट्रो टिकट बुकिंग फीचर

दिल्ली-एनसीआर मेट्रो रूट पर मिलेगी सुविधा

अभी मेट्रो टिकट बुकिंग पर मिल रहा डिस्काउंट

Uber पर ही देख पाएंगे मेट्रो रूट

मेट्रो से ट्रैवल करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको मेट्रो टिकट के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. Uber India ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ इंटीग्रेशन करके अपने ऐप में मेट्रो टिकट बुकिंग शुरू की है. इस फीचर से दिल्ली-NCR के यूजर्स Uber ऐप से QR कोड-बेस्ड मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं.

यानी अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की प्लानिंग और टिकट खरीद एक ही ऐप से हो जाएगी. चलिए, Uber ऐप से टिकट बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका आपको बताते हैं.

Uber पर मेट्रो टिकट बुकिंग फीचर

Uber ने यह फीचर Rapido के बाद लॉन्च किया गया. जिसने दिल्ली और चेन्नई में ONDC के साथ मेट्रो टिकट बुकिंग शुरू की थी. ONDC दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स और Uber जैसे प्राइवेट ऐप्स के बीच कम्युनिकेशन को स्टैंडर्डाइज करता है. इससे यूज़र्स को सिंगल प्लेटफॉर्म पर स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है.

Uber पर मेट्रो टिकट बुक करने का तरीका

आइए आपको बताते हैं कि Uber ऐप से मेट्रो टिकट बुक करने का पूरा तरीका बताते हैं. इसके लिए सबसे पहले Uber ऐप खोलें और “Metro tickets” ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद अपनी शुरुआती और अंतिम मेट्रो स्टेशन चुनें. फिर यात्रियों की संख्या सिलेक्ट करें. आपको कुल किराया दिखाया जाएगा. इसको चेक करें और अगर उपलब्ध हो तो कूपन कोड अप्लाई करें.

फिर आपको पेमेंट मेथड (फिलहाल सिर्फ UPI) चुनना होगा. इसके बाद “Continue to Payment” पर टैप करना होगा. ट्रांजैक्शन पूरा होने पर Uber एक QR कोड जनरेट करेगा.

यह QR कोड आपका मेट्रो टिकट है. मेट्रो स्टेशन के टोकन गेट पर इसे स्कैन करें. QR कोड उसी सर्विस डे के अंत तक वैलिड रहता है. अगर आपको रसीद चाहिए तो खरीद के बाद ऐप में “Receipt” बटन पर टैप करें, जिससे टिकट डिटेल्स दिखेंगी.

क्या है खास?

कुछ यूजर्स को हर टिकट पर 20% डिस्काउंट मिल सकता है, लेकिन यह ऑफर सभी के लिए या हमेशा उपलब्ध नहीं है. जबकि कई बार ग्रुप बुकिंग पर 50% तक डिस्काउंट मिल सकता है. Uber ऐप में मेट्रो टाइमिंग्स की रियल-टाइम जानकारी भी मिलती है.

ONDC का रोल और चार्जेस

ONDC का मकसद डिजिटल कॉमर्स को डेमोक्रेटाइज़ करना है, जिससे DMRC और Uber जैसे प्लेटफॉर्म्स आसानी से इंटीग्रेट हो सकें. अभी ONDC ट्रांजैक्शन्स पर कोई फी नहीं लेता, लेकिन 1 जुलाई 2025 से 250 रुपये से ज़्यादा की ट्रांजैक्शन्स पर 1.5 रुपये की फी लगेगी.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :