भविष्य की टैक्सी कैसी होगी? इसकी एक झलक अब दुनिया के सामने आ चुकी है। Uber Technologies, Lucid Group और Nuro ने साथ मिलकर CES 2026 में अपनी आने वाली रोबोटैक्सी सर्विस के लिए तैयार की गई प्रोडक्शन-इंटेंट कार को पेश कर दिया है। इस कर को 5 जनवरी को Consumer Electronics Show (CES 2026) में लास वेगास में दिखाया गया था।
कंपनियों ने इस दौरान यह भी पुष्टि की कि इस रोबोटैक्सी का ऑन-रोड टेस्ट दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है, जो फिलहाल San Francisco Bay Area में चल रहा है। इस टेस्टिंग की जिम्मेदारी Nuro संभाल रहा है, जहां प्रशिक्षित ऑपरेटर्स की निगरानी में यह ऑटोनोमस गाड़ियां चलाई जा रही हैं। Uber ने यह भी हिंट दिया है कि यह सर्विस 2026 तक लॉन्च की जा सकती है, इसका मतलब है कि यह आम लोगों के लिए अब जल्द ही आ सकती है।
इस प्रोजेक्ट में तीनों कंपनियों की भूमिका साफ तौर पर बंटी हुई है। Lucid इस रोबोटैक्सी के लिए अपना Lucid Gravity प्लेटफॉर्म दे रहा है, Nuro इसमें ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम और सेफ्टी टेस्टिंग संभाल रहा है, जबकि Uber इसे अपनी ग्लोबल राइड-हेलिंग सर्विस के तौर पर ऑपरेट करेगा।
रोबोटैक्सी के काम करने के तरीके की बात करें तो इसमें एक एडवांस सेंसर सिस्टम दिया गया है, जिसमें कैमरे, सॉलिड-स्टेट LiDAR और रडार शामिल हैं। ये सभी मिलकर गाड़ी को 360-डिग्री अवेयरनेस देते हैं। रुफ पर लगे हेलो मॉड्यूल में LED लाइट्स भी हैं, जिससे पैसेंजर आसानी से अपनी टैक्सी पहचान सकें और ट्रिप स्टेटस देख सकें।
गाड़ी के अंदर का एक्सपीरियंस पूरी तरह Uber ने डिजाइन किया है। यात्रियों को स्क्रीन के ज़रिए क्लाइमेट कंट्रोल, म्यूज़िक, हीटेड सीट्स और रूट की लाइव जानकारी मिलेगी। जरूरत पड़ने पर सपोर्ट से संपर्क या गाड़ी को साइड में रुकवाने का ऑप्शन भी दिया गया है। यह रोबोटैक्सी 6 पैसेंजर्स तक को बैठाने की क्षमता रखती है। इसके अलावा इसमें इसमें लगेज स्पेस भी मौजूद है। इसकी कंप्यूटिंग पावर NVIDIA DRIVE AGX Thor प्लेटफॉर्म से आती है।
सेफ्टी को लेकर Nuro का कहना है कि यह टेस्टिंग सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं है। इसमें क्लोज़्ड-ट्रैक टेस्ट, सिमुलेशन और रियल-वर्ल्ड ट्रैफिक सिचुएशन्स शामिल हैं, ताकि सिस्टम हर हालात में भरोसेमंद साबित हो सके। अगर सब कुछ प्लान के अनुसार चलता रहा तो यह रोबोटैक्सी 2026 में Lucid की एरिज़ोना फैक्ट्री में प्रोडक्शन में जा सकती है। फिलहाल, CES में मौजूद लोग इस गाड़ी को NVIDIA के शोकेस एरिया में 8 जनवरी तक करीब से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब हाईवे बनेंगे डिजिटल! खत्म हो जाएगा ‘नेटवर्क नहीं है’ का बहाना, देखें क्या है सरकार का प्लान