ट्विटर में एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसकी मदद से आप समाचार की दुनिया से अपडेट रहेंगे। ट्विटर इस नए अपकमिंग फीचर पर टेस्टिंग भी कर रहा है। इसके आने से अब यूज़र्स समाचार जगत से जुड़ी हर खबर से अपडेट रह सकते हैं।
खास बातें:
ट्विटर एंड्राइड यूज़र्स के लिए आएगा फीचर
फीचर की चल रही टेस्टिंग
लेटेस्ट न्यूज दिखेंगी पहले
ट्विटर में एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसकी मदद से आप समाचार की दुनिया से अपडेट रहेंगे। ट्विटर इस नए अपकमिंग फीचर पर टेस्टिंग भी कर रहा है। इसके आने से अब यूज़र्स समाचार जगत से जुड़ी हर खबर से अपडेट रह सकते हैं। साल 2015 और 2016 में ट्विटर ने "While you were away" और "Never miss an important tweet" फीचर को शुरू किया था लेकिन ये दोनों खास तौर पर समाचार की खबरें नहीं देते थे। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter इस समय एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है और यह फीचर Android फ़ोन्स के लिए आ सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स को दुनियाभर की लेटेस्ट न्यूज टाइमलाइन पर सबसे पहले नजर आएंगी। इससे यूजर्स समाचार की सभी खबरों से लगातार अपडेट रहेंगे।
ट्विटर के Product Manager Wally Gurzynski ने अपने एक बयान में कहा है कि Mashable ने कहा है, "इस अपडेट के साथ, हमने लोगों के लिए उन समाचारों और स्टोरीज को देखना आसान बना दिया है, जिसकी चर्चा उनके फॉलोवर में हो रही है, जबकि वे उनकी टाइमलाइन के ऊपर रहेंगी।"
आपको बता दें कि यह फीचर "Catch up on what's happened while you were away" प्रांप्ट के साथ दिखाई देता है। यह फीचर आपको केवल दिलचस्प और पॉपुलर ट्वीट ही नहीं बल्कि समाचार एजेंसियों और संगठनों की समाचार स्टोरीज को दिखाने के लिए है। यह फीचर फिलहाल IOS यूजर्स के टेस्ट के लिए जारी किया गया है। फिलहाल इसके रिलीज़ होने का कोई भी खुलासा नहीं किया।
नए नए इंटरफेस पर काम कर रहा ट्विटर
खास बात यह भी है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर इस समय नए इंटरफेस पर काम कर रहा है। इस बात की जानकारी कंपनी ने पिछले साल यानी अगस्त 2018 में दी थी। ट्विटर का नया इंटरफेस वेबवर्जन के लिए होगा। कुछ यूजर्स को यह अपडेट उपलब्ध करा दिया गया है। ट्विटर ने कहा कि नया इंटरफेस क्लिनर, मॉडर्न और सरल रूप में आएगा। इतना ही नहीं, नए डिजाइन के साथ कंपनी ने इमोजी बटन भी जारी किया है।