घरेलू बाजार में थॉम्पसन ने अपनी नई AlphaBeat साउंडबार सीरीज लॉन्च कर दी है। इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹2,999 रखी गई है। यह लॉन्च Flipkart की बड़ी GOAT सेल (12 से 17 जुलाई तक) से ठीक पहले किया गया है, ताकि ग्राहकों को जबरदस्त डील मिल सके।
AlphaBeat सीरीज में चार मॉडल पेश किए गए हैं- AlphaBeat 80, 120, 160 और 200- जिनकी ऑडियो पावर 80 वॉट से लेकर 200 वॉट तक है। ये सभी साउंडबार 2.1 चैनल सिस्टम के साथ आते हैं और इनमें वायर्ड सबवूफर भी मिलता है, जिससे बास और ज्यादा दमदार हो जाता है। इनमें Bluetooth 5.3, HDMI ARC, Optical, USB और AUX जैसे कनेक्शन ऑप्शन भी मौजूद हैं, जिससे इन्हें किसी भी टीवी या डिवाइस से आसानी से जोड़ा जा सकता है।
थॉम्पसन का कहना है कि ये साउंडबार भले ही फ्रांस में डिजाइन किए गए हैं, लेकिन इन्हें खासतौर पर भारतीय यूज़र्स की पसंद को ध्यान में रखकर ट्यून किया गया है- जैसे OTT पर फिल्में देखना, क्रिकेट मैच का मज़ा लेना या फिर बॉलीवुड के हिट गाने सुनना।
इन साउंडबार्स की कुछ खास खूबियों में शामिल हैं Magic Sound+ टेक्नोलॉजी, जो थियेटर जैसा सराउंड साउंड देती है, और SubWave बास तकनीक, जो बिना किसी खराबी के गहरा बास देती है। साथ ही इनमें आपको अलग-अलग साउंड मोड्स (जैसे मूवी, म्यूज़िक, न्यूज़ और 3D) भी मिलते हैं, जो हर तरह के कंटेंट के हिसाब से साउंड को खुद-ब-खुद एडजस्ट कर देते हैं।
AlphaBeat 80 – 2,999 रुपये
AlphaBeat 120 – 3,999 रुपये
AlphaBeat 160 – 4,999 रुपये
AlphaBeat 200 – 5,999 रुपये
ये साउंडबार थॉम्पसन के QLED और Android टीवी के साथ मिलकर एक बेहतरीन होम थिएटर एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किए गए हैं। कंपनी ने इसे अपने ThomsonHome स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स की नई सीरीज का हिस्सा बताया है।
यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale 2025: किसी भी प्रोडक्ट की खरीद पर कैसे होगा हजारों का फायदा, समझ लें पूरा गुना-गणित