भूख लगी है, लेकिन ऐप खोलकर रेस्टोरेंट ढूंढने और मेनू स्क्रॉल करने का मन नहीं है? या फिर ‘शाही पनीर’ बनाने का प्लान है, लेकिन सामान की लिस्ट बनाने में आलस आ रहा है? अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. Swiggy ने खाने-पीने की दुनिया में एक ‘जादुई’ बदलाव कर दिया है. अब आप अपने AI दोस्त (जैसे ChatGPT या Gemini) से बस एक लाइन कहेंगे, और आपका खाना या राशन सीधे आपके दरवाजे पर होगा.
भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने MCP (Model Context Protocol) को अपने सिस्टम में शामिल किया है. अब आपको स्विगी का ऐप खोलने की जरूरत नहीं है. आप OpenAI के ChatGPT, Google के Gemini या Anthropic के Claude जैसे AI चैटबॉट्स से सीधे बात करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
यह सुविधा सिर्फ फूड डिलीवरी तक सीमित नहीं है. आप कह सकते हैं, “मेरे लिए सबसे अच्छी रेटिंग वाली बिरयानी ऑर्डर कर दो.” आप कह सकते हैं, “थाई ग्रीन करी बनाने के लिए जो भी सामान चाहिए, वो ऑर्डर कर दो.” AI खुद रेसिपी देखेगा, सामान की लिस्ट बनाएगा और कार्ट में डाल देगा. आप AI से किसी रेस्टोरेंट में टेबल बुक करने के लिए भी कह सकते हैं.
यह फीचर इतना स्मार्ट है कि यह सिर्फ रेस्टोरेंट या डिश ही नहीं ढूंढेगा, बल्कि अलग-अलग विकल्पों की तुलना करेगा. आपका कार्ट (Cart) तैयार करेगा. सबसे अच्छा कूपन (Coupon) लगाएगा. डिलीवरी का पता कन्फर्म करेगा और ऑर्डर ट्रैक भी करेगा. स्विगी के सीटीओ (CTO) मधुसूदन राव ने कहा कि इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बहुत आसान हो जाएगी और बार-बार ऐप बदलने का झंझट खत्म होगा.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम