Bhutan नें Elon Musk की Starlink का Satellite Internet पहले से ही मिल रहा है। हालांकि, अब Satellite Internet को Bangladesh में भी शुरू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी Elon Musk के Starlink के आधिकारिक X हैन्डल की ओर से की गई है। Elon Musk की Satellite Internet सेवा अब पूरे बांग्लादेश में उपलब्ध हो चुकी है। अब बांग्लादेश के दूर-दराज के इलाकों में भी यूजर्स को इंटरनेट मिल सकने वाला है। पड़ोसी देश में इसकी शुरुआत के बाद ऐसी हॉप मिल रही है कि इस सेवा को जल्द ही इंडिया के बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है?
Starlink के Satellite आधारिक Broadband को अब इस देश के उन इलाकों में भी दिया जाने वाला है, जहां अभी तक यूजर्स को इंटरनेट नहीं मिल पा रहा था। अपनी लो-लेटेंसी और हाई-स्पीड इंटरनेट के माध्यम से बांग्लादेश के रीमोट इलाकों में भी रहने वाले ग्राहकों को इस सेवा का लाभ मिल सकने वाला है।
यह भी पढ़ें: 25000 रुपये में ये फोन हैं बेस्ट चॉइस, चौथा वाला है गजब फोन, फीचर्स देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Bangladesh में Starlink के Satellite Internet Plans की शुरुआत मासिक प्लान के तौर पर 6000 BDT से हो जाती है, अगर इसे भारतीय रुपयों में देखते हैं तो यह लगभग लगभग 4500 रुपये के आसपास हो जाती है। हालांकि, यूजर्स को Starlink की Standard Kit के लिए एक ही बार में 47000 BDT यानि लगभग लगभग 33,000 रुपये के आसपास देने हॉन्टे। इसके अतिरिक्त हैंडिलिंग और शिपिंग चार्ज के तौर पर ग्राहकों को 2800 BDT यानि लगभग लगभग 2000 रुपये के आसपास खर्च करने होंगे।
अगर भूटान को देखा जाए तो इस देश में इस सेवा को कुछ समय पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। यहाँ इस सेवा के लिए Residential Lite Plan की कीमत 3000 NU यानि लगभग लगभग 3100 महीना है। इस प्राइस में ग्राहकों को 23bps से 100bps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसके अलावा Standard Residential Plan को देखा जाए तो यह 4200 NU यानि लगभग लगभग 4300 रुपये में मिलता है, इसमें इंटरनेट स्पीड को देखा जाये तो यह 25bps से 110bps के आसपास है।
पिछले तीन साल से Starlink भारत में अपने इंटरनेट को देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। एक अच्छी खबर यह है कि कंपनी को हाल ही में LOI यानि लेटर ऑफ इन्टेन्ट भारत सरकार की ओर से मिल चुका है। इसके अलावा Department Of Telecommunications की ओर से Starlink को Spectrum का अलोकेशन जल्द हो सकता है। ऐसे में ऐसा हो सकता है कि Elon Musk इंडिया में अपनी Starlink Service को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस सेवा के माध्यम से इंडिया में उन इलाकों में भी इंटरनेट मिल सकेगा जहां अभी तक नहीं पहुंचा है।
अब जब हमने देखा है कि Bhutan के बाद Bangladesh में भी Starlink Satellite Internet को पेश किया जा चुका है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया में इसे कब तक लॉन्च किया जाता है। देखने में आ रहा है कि जैसे ही Department Of Telecommunications की ओर से जैसे ही Spectrum को मंजूरी मिल जाती है। देश में Satellite-आधारित इंटरनेट की शुरुआत हो जाने वाली है। इसके साथ ही देश के दूरदराज के इलाकों और जहां अभी तक इंटरनेट नहीं मिल रहा है, वहाँ सभी जगह इंटरनेट मिलना शुरू हो जाने वाला है। इससे देश में हर जगह डिजिटल कनेक्टिविटी मिलने में मदद होने वाली है।
यह भी पढ़ें: इंसानों के लिए खतरनाक है 5G? क्या हो सकता है नतीजा, स्टडी में हुआ खुलासा