Elon Musk Starlink Satellite
Elon Musk की कंपनी Starlink ने आखिरकार भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के प्लान और कीमतों का खुलासा कर दिया है, प्राइस के आने से यह संकेत अब बेहद ज्यादा जोर पकड़ लेता है कि भारत में इस सेवा यानि Starlink Satellite Internet Service को भारत के बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा भी कह सकते है कि किसी भी वक़्त लॉन्च किया जा सकता है। सरकारी मंज़ूरियों के साथ-साथ महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों से पार्टनरशिप के बाद Starlink तेजी से अपने नेटवर्क की लॉन्चिंग की तैयारियों में जुटा है।
भारतीय यूज़र्स के लिए रेज़िडेंशियल प्लान की कीमत 8,600 रुपये प्रति माह है। इसके अलावा एक बार का हार्डवेयर सेटअप चार्ज 34,000 रुपये तय किया जा चुका है, जिसमें सैटेलाइट डिश और रिसीवर शामिल होगा। कंपनी अनलिमिटेड डेटा देने का दावा कर रही है और शुरुआती ग्राहकों को 30 दिन का ट्रायल पीरियड भी फ्री में मिलने वाला है। वेबसाइट के मुताबिक यह सेवा हर मौसम में काम करेगी और करीब 99.9% अपटाइम का भरोसा भी दे रही है, यानी एक बार कनेक्ट हो जाने के बाद कनेक्शन बार-बार टूटने की टेंशन नहीं रहने वाली है।
Starlink की सदस्यता लेने के लिए यूज़र को बस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Get Started’ पर क्लिक करना होगा, अपनी लोकेशन डालनी होगी, फिर स्क्रीन पर दिख रहे प्लान को सिलेक्ट कर पेमेंट कर देना है। फिलहाल कुछ क्षेत्र अभी सर्विसेबल ज़ोन में नहीं हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि रोलआउट अलग अलग चरणों में होने वाला है, इसका मतलब है कि धीरे धीरे देश के सभी भागों में इस सेवा को शुरू कर दिया जाने वाला है।
कनेक्टिविटी को बनाए रखने के लिए Starlink भारत में हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई, नोएडा, कोलकाता और चंडीगढ़ जैसे शहरों में ग्राउंड गेटवे स्टेशन लगाने की तैयारी कर रहा है, जो सैटेलाइट और पृथ्वी पर मौजूद रिसीवर के बीच रिले पॉइंट का काम करेंगे। जहां तक स्पीड का सवाल है, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यूज़र्स को 25Mbps से लेकर 225Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है।
Starlink उन इलाकों के लिए खास उम्मीद जगाता है जहां अब तक फाइबर या ब्रॉडबैंड पहुंचना मुश्किल रहा है। अगर कंपनी वादे के मुताबिक स्पीड, स्टेबिलिटी और कवरेज दे पाती है, तो यह भारत के इंटरनेट इकोसिस्टम में एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे दमदार और जियो के नए प्लान, लिस्ट में दूसरा वाला बेस्ट! लंबे समय के लिए मनोरंजन का तोडू जुगाड़