Elon Musk Starlink Satellite
एलन मस्क (ELon Musk) की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink (स्टारलिंक) अब भारत में अपनी सेवा को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। लंबे इंतज़ार के बाद कंपनी को भारत सरकार से लगभग सभी आवश्यक मंज़ूरियां मिल चुकी हैं, इसी के चलते भारत में जल्द ही Starlink Internet Service को लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, Starlink ने भारत में एम्प्लॉईस को भर्ती करना भी शुरू कर दिया है, ताकि जल्द ही सेवा को शुरू किया जा सके। आइए जानते हैं स्टारलिंक लॉन्च की टाइमलाइन, इसकी कीमत और सभी संभावित प्लान्स की डीटेल जानकारी।
फिलहाल Starlink भारत में अपनी टीम तैयार कर रही है और बाकी बचे सरकारी अप्रूवल्स को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। अगर सब कुछ इसी तरह से और प्लान के अनुसार चलता रहा तो Starlink की कमर्शियल सर्विस भारत में 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक वन-टाइम सेटअप कॉस्ट और फिर मासिक या तिमाही आधार पर विभिन्न इंटरनेट प्लान्स पेश करेगी।
हालिया लीक के अनुसार, Starlink का एक बार का सेटअप चार्ज लगभग 30,000 रुपये हो सकता है, जबकि मंथली प्लान्स 3,000 रुपये से शुरू हो सकते हैं। इससे यह साफ है कि यह सेवा फिलहाल प्रीमियम सेगमेंट के यूजर्स को ही टारगेट करने वाली है, सेवा खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए हो सकती है जो उन इलाकों रहते हैं, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड या फाइबर कनेक्शन अभी भी उपलब्ध नहीं हैं।
Starlink भारत में इंटरनेट अनुभव को पूरी तरह बदलने की क्षमता रखता है, और इसी दिशा में काम भी कर रहा है, कंपनी खासतौर पर उन ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए इस सेवा को पेश कर सकती है, जहां आज भी स्टेबल इंटरनेट मिलना एक चुनौती जैसा ही है। सरकारी मंज़ूरी के अनुसार, कंपनी को देश में अधिकतम 20 लाख कनेक्शन देने की अनुमति होने वाली है, ताकि भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के साथ संतुलन बना रहे।
स्पीड की बात करें तो, Starlink यूजर्स को 25Mbps से लेकर 225Mbps तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करने वाला है। शुरुआती प्लान्स में 25Mbps की बेसिक स्पीड होगी, जबकि टॉप-एंड प्रीमियम प्लान्स 225Mbps तक की हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ आने वाला है। इस रेंज के साथ, Starlink भारत में रिमोट एजुकेशन, बिजनेस कम्युनिकेशन और एंटरटेनमेंट के अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।
कुल मिलाकर, एलन मस्क की यह स्पेस-बेस्ड इंटरनेट सेवा भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी का नया अध्याय शुरू करने जा रही है। यदि सब कुछ तय समय और योजना के अनुसार होता है, तो 2026 की शुरुआत में भारत के कई हिस्सों में आसमान से इंटरनेट की रोशनी उतरने वाली है।
यह भी पढ़ें: केवल 1 रुपये में बिग बॉस देखने का सुनहरा मौका, मुकेश अंबानी की जियो का ये ऑफर उड़ा देगा नींद