आ रहा है Starlink 3.0, सीधे 10 गुना बढ़ जाएगी स्पीड, फटाफट जान लें कीमत और बाकी डिटेल्स

Updated on 16-Jul-2025

भारत में Starlink इंटरनेट लॉन्च का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. इस सर्विस को अब 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink को दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. अब यह भारत में भी कनेक्टिविटी क्रांति लाने की तैयारी में है.

आपको बता दें कि Starlink को IN-SPACe से मंजूरी मिल चुकी है और अब स्पेक्ट्रम क्लियरेंस की प्रक्रिया चल रही है. एक बार पूरी मंजूरी मिलने के बाद, Starlink भारत में Ka और Ku बैंड की मदद से सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देना शुरू करेगा, जो दूरदराज़ और इंटरनेट से वंचित क्षेत्रों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2026 में Starlink अगले जनरेशन के सैटेलाइट्स लॉन्च करने वाला है. इसको Starlink 3.0 कहा जा सकता है. हालांकि, “Starlink 3.0” भले ही आधिकारिक नाम न हो, लेकिन तकनीकी रूप से एक बड़ा अपग्रेड होगा. इसकी स्पीड अभी मौजूदा सर्विस से 10 गुना ज्यादा होगी.

एक सैटेलाइट अब 1 Tbps (1,000 Gbps) डाउनलिंक और 200 Gbps अपलिंक कैपेसिटी देगा, जो मौजूदा क्षमता से क्रमशः 10 और 24 गुना ज्यादा है. नई तकनीक जैसे लोअर ऑर्बिट ऑपरेशन, बेहतर बीमफॉर्मिंग, एडवांस हार्डवेयर और AI-पावर्ड ऑनबोर्ड सिस्टम्स Starlink की नेटवर्क क्वालिटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. नई सैटेलाइट लॉन्च से नेटवर्क में 60 Tbps तक की कैपेसिटी जोड़ी जाएगी.

यानी अगले साल आप स्टारलिंक में बड़ा अपग्रेड देखेंगे. इस अपग्रेड से इंटरनेट स्पीड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. अगर भारत में यह इस साल तक लॉन्च हो जाता है तो अगले साल यहां पर भी स्टारलिंक का अगला वर्जन देखने को मिलेगा. फिलहाल आपको भारत में आने वाले Starlink की डिटेल्स बता देते हैं.

स्पीड और क्षमता

भारत में शुरुआत में Starlink की इंटरनेट स्पीड 25 Mbps से 220 Mbps के बीच हो सकती है. साथ ही डेटा ट्रांसफर क्षमता 600 से 700 Gbps रहेगी. यह भले ही फाइबर ब्रॉडबैंड जैसी तेज न हो, लेकिन उन क्षेत्रों के लिए बेहद उपयोगी होगी जहां फिलहाल इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहद कमजोर या पूरी तरह अनुपलब्ध है.

भारत में Starlink की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इंटरनेशनल प्राइसिंग को देखें तो स्टार्टिंग किट की कीमत लगभग ₹33,000 हो सकती है और मासिक सब्सक्रिप्शन ₹3,000 से ₹4,200 तक हो सकता है. इसके अलावा, Starlink भारत में बेहतर पहुंच और लोकल इंटीग्रेशन के लिए Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकता है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर आया जबरदस्त फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स की भी होगी बंपर कमाई!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :