Solar AC Reduces electricity bill know where to buy
Solar AC: गर्मी इतनी बढ़ रही है कि लोगों का AC-कूलर के बिना घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में हर कोई अच्छी से अच्छी क्वालिटी का कूलर या AC अपने घर लाना चाहते हैं। हालांकि, AC खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि एक तो वे बेहद महंगे होते हैं और फिर उनसे बिजली का बिल इतना तगड़ा आता है कि हर किसी के लिए उसे भर पाना मुश्किल है।
लेकिन अगर हम कहें कि बाजार में एक ऐसा AC भी उपलब्ध है जो आपके AC के बिल को ज़ीरो का देगा तो? जी हाँ, आपके बिल्कुल सही पढ़ा! यहाँ हम बात कर रहे हैं Solar AC की, जिसे बाजार में काफी लोगों ने खरीदना शुरू कर दिया है क्योंकि इसका आप जितना मर्जी इस्तेमाल करें, बिजली का बिल बिल्कुल भी नहीं आने वाला। है न फायदे का सौदा! तो चलिए देखते हैं कि आखिर सोलर AC के फायदे क्या-क्या हैं और इसे इंस्टॉल कैसे करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo से Xiaomi तक June 2024 में ये कंपनी लाने वाली हैं अपने धमाकेदार फोन, चेक करें लिस्ट
आजकल ज्यादातर लोग नए AC खरीदने के दौरान स्प्लिट या विंडो एसी के बजाए सोलर AC को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सोलर AC आपके बिजली के बिल को बेहद कम कर देता है। यह इसका सबसे बड़ा फायदा है।
इसे चलाने के लिए आपको केवल इसे चार्ज करना होगा जिसके लिए बिजली नहीं, बल्कि सूरज की ऊर्जा की जरूरत होगी। इस तरह आपकी बिजली की भी खपत नहीं होगी और यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक नहीं है। इसके अलावा इस तरह के एसी में भी आप तापमान को अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज़ का सकते हैं।
ध्यान दें कि सोलर एसी की कीमत एक आम एसी की तुलना में काफी अधिक होती है, लेकिन अगर आप लंबे इस्तेमाल के लिए एसी लेना चाहते हैं तो इससे अच्छा ऑप्शन आपको शायद ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Moto G04s VS POCO C65: इन सबसे सस्ते फोन्स में कौन सा मोबाइल आपके लिए है बेस्ट
सोलर एसी आसानी से हर जगह नहीं मिलते, इसलिए इन्हें खरीदने में आपको थोड़ी मुश्किल हो सकती है। Nexus Solar की वेबसाइट से आप एक सोलर एसी खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक Exalta से भी सोलर एसी की खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये AC 50 डिग्री तक के तापमान पर भी अच्छी कूलिंग ऑफर करते हैं।