SIM BOX SCAM
डिजिटल जमाने में जैसे-जैसे तकनीक उन्नत हो रही है, वैसे-वैसे साइबर ठगी के तरीके भी पहले के मुकाबले ज्यादा अड्वान्स और खतरनाक होते जा रहे हैं। इन दिनों SIM Box Scam देश ही नहीं दुनियाभर में मुसीबत बना हुआ है। असल में, इस स्कैम के साथ विदेश में बैठे ठग भारत के लोगों को निशाना बना रहे हैं, हालांकि, जो तरीके वह अपना रहे हैं, उससे उन्हें पहचानना या किसी पर भी शक करना नामुमकिन जैसा ही है। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि अगर कभी कोई कॉल विदेशी नंबर से आती है तो उसे न उठाकर उससे बचा जा सकता है, हालांकि, कैसा हो जब आपको पता ही न चले कि आखिर कॉल विदेश से आ रहा है, इस स्कैम की सबसे बड़ी खासियत यही है।
इस स्कैम में कॉल विदेश से जरूर आती है लेकिन आप इसे इस कारण से नहीं पहचान सकते हैं, क्योंकि इसके आगे नंबर +91 यानि इंडिया का ही कोड ही देखने को मिलता है। ऐसे में किसी को भी यह पता ही नहीं चलता है कि आखिर कॉल इंडिया से आ रही है कि विदेश से, जबकि जब कॉल उठा की जाती है, उस समय पता चलते चलते काफी देर हो जाती है। इसी कारण इस नए SIM BOX SCAM के चक्कत में लोग बड़ी जल्दी से शिकार बन रहे हैं।
हाल के दिनों में अगर आपको लोन ऑफर, इंवेस्ट स्कीम, नौकरी या किसी खास डील से जुड़ी कॉल्स +91 नंबर से आई हैं, तो मुमकिन है कि आप इस स्कैम के बेहद करीब थे। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने हाल ही में SIM Box Scam का खुलासा किया है, जिसमें दिल्ली, नोएडा और चंडीगढ़ जैसे शहरों से SIM Box डिवाइसेज ऑपरेट की जा रही थीं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने भी सोशल मीडिया पर इस तरह के नेटवर्क को पकड़ने के लिए आंध्र प्रदेश CID की सराहना की है, जिससे साफ है कि यह मामला कितने बड़े स्तर पर फैला हुआ है।
अगर आसान शब्दों में समझें तो SIM Box Scam में एक खास तरह की मशीन का इस्तेमाल होता है, जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। यह डिवाइस विदेश से आने वाली कॉल्स को लोकल कॉल में बदलने की क्षमता रखती हैं। यानी कॉल असल में किसी दूसरे देश से आ रही होती है, लेकिन सिस्टम उसे भारतीय नेटवर्क से रूट करके आपके फोन तक पहुंचाता है। इसी तकनीक का इस्तेमाल करके ठग बड़ी मात्रा में फर्जी SMS भी भेजते हैं, जिनमें फिशिंग लिंक, नकली लोन ऑफर और झूठी इंवेस्ट स्कीमें होती हैं।
जांच एजेंसियों के मुताबिक, स्कैमर्स फर्जी दस्तावेजों के जरिए हजारों सिम कार्ड जारी कराते हैं और उन्हें SIM Box में डालकर सर्वर व डोंगल के माध्यम से जोड़ देते हैं। इसके बाद रोज़ाना लाखों कॉल और मैसेज भेजे जाते हैं। CBI की जांच में सामने आया है कि विदेशी साइबर अपराधी इस पूरे नेटवर्क का इस्तेमाल भारतीय नागरिकों को ठगने के लिए कर रहे थे, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
इस तरह के स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी है सतर्क रहना। किसी भी अनजान नंबर से आए SMS को बिना सोचे-समझे कभी भी ओपन न करें, इसके अलावा इस SMS या मैसेज के साथ आए किसी भी लिंक या प्रोफाइल फोटो पर क्लिक न करें। किसी अनजान नंबर से कॉल आए और सामने से रिकॉर्डेड आवाज़, अजीब भाषा या जरूरत से ज्यादा लालच देने वाली बात सुनाई दे, तो तुरंत कॉल काट दें। किसी भी ऑफर या कॉल पर भरोसा करने से पहले नंबर और जानकारी को अच्छे से वेरिफाई करें। याद रखें, थोड़ी-सी सावधानी आपकी मेहनत की कमाई को बचा सकती है। हालांकि, इसके अलावा थोड़ी सी लापरवाही आपकी बरसों की कमाई पर सेंध के लिए काफी है।