भूल जाइए Ola-Uber! बेंगलुरु, दिल्ली-मुंबई में जल्द आने वाली है भारत की पहली एयर टैक्सी, एक साथ बैठेंगे 6 लोग

Updated on 20-Jan-2025

भारत में जल्द लोगों को एयर टैक्सी मिलने वाली है. इससे वे बिना ट्रैफिक जाम में फंसे ऑफिस या मार्केट जा सकते हैं. इसका फायदा बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और पुणे के लोग उठा सकते हैं. बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप Sarala Aviation ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपना प्रोटोटाइप एयर टैक्सी पेश किया.

इस एयर टैक्सी का नाम कंपनी ने Shunya रखा है. कंपनी का मकसद 2028 तक बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी लॉन्च करना है. इससे यह भारत में शहरी हवाई परिवहन शुरू करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी. आपको बता दें कि कंपनी के शून्य प्रोटोटाइप को 20-30 किलोमीटर की छोटी यात्राओं के लिए डिजाइन किया गया है.

250 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड

Shunya एयर टैक्सी 250 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड तक पहुंच सकता है. इसमें एक बार में छह पैसेंजर्स तक बैठ सकते हैं और 680 किलोग्राम तक का अधिकतम भार ले जा सकते हैं. कंपनी का दावा है यह कैपिसिटी इसको बाजार में फिलहाल उपलब्ध सबसे ज्यादा पेलोड eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) वाहन बनाता है.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

कंपनी ने बताया है कि इसका मकसद मौजूदा प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर लेवल पर एयर टैक्सी सर्विस की कीमत को रखना है. शुरूआत में इसे बेंगलुरु में पेश किया जाएगा. इसके बाद इस एयर टैक्सी की सर्विस का विस्तार दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में भी किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी शहरी क्षेत्रों में फ्री एयर एंबुलेंस सर्विस देने की भी योजना बना रही है.

साल 2023 में हुई थी कंपनी की स्थापना

आपको बता दें कि सरला एविएशन की स्थापना अक्टूबर 2023 में एड्रियन श्मिट, राकेश गांवकर और शिवम चौहान ने की थी. स्टार्टअप ने हाल ही में सीरीज A फंडिंग में 10 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. जिसका नेतृत्व Accel ने फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल और जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ मिलकर किया था.

कंपनी ने बताया कि एयर टैक्सी की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम, पॉल्यूशन जैसी दिक्कतों से निपटने में मदद मिलेगी. इससे ज्यादा साफ-सुथरा और कनेक्टेड फ्यूचर का रास्ता बनाते हुए भारत की आर्थिक क्षमता को अनलॉक किया जाएगा. फिलहाल इस एयर टैक्सी के लिए हमें लगभग 3 साल का इंतजार करना पड़ेगा. सारे पैरामीटर्स को पूरा करने के बाद ही कंपनी को एयर टैक्सी ऑपरेट करने की परमिशन मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :