Spam Calls और फ्रॉड से आप भी परेशान है? अगर हां तो आपके लिए खुशखबरी है. स्पैम कॉल और फ्रॉड से निपटने के लिए सरकारी ऐप लॉन्च किया गया है. दूरसंचार विभाग (DoT) ने आधिकारिक तौर पर संचार साथी स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किया है. इससे यूजर्स को फ्रॉड कॉल से निपटने में मदद मिलेगी.
इसके अलावा भारतीय मोबाइल यूजर्स की सिक्योरिटी भी बढ़ेगी. यानी आपके काफी काम आने वाला है सरकारी ऐप Sanchar Saathi. इस ऐप का इंटरफेस काफी सिंपल है और आसानी से आमलोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप कॉल लॉग से सीधे संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकते हैं. इससे फ्रॉड की घटनाओं से निपटने के लिए काफी तेजी से काम होता है.
आपको बता दें कि Sanchar Saathi ऐप, संचार साथी पोर्टल का एक एक्सटेंशन है. इसकी वेबसाइट को सरकार ने मई 2023 में शुरू किया था. इस पोर्टल को फ्रॉड कॉल से निपटने और मोबाइल सिक्योरिटी को मजूबत करने के लिए डिजाइन किया गया था. अब यह ऐप पोर्टल के कोर फीचर्स को बनाए रखेगा और मोबाइल कनेक्शन को सिक्योर करने और फ्रॉड वाली एक्टिविटी को एड्रेस करने के लिए सुविधाजनक तरीका ऑफर करेगा.
Sanchar Saathi ऐप में आपको कई टूल्स मिलेगा. इसमें आपको सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) टूल मिलेगा. यह टूल यूजर्स को खोए हुए हैंडसेट को ब्लॉक और ट्रैक करने में एनेबल करेगा. इससे चोरी हुए डिवाइस के अनऑथोराइज़ड उपयोग को रोकने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
इसमें दूसरा फीचर फ्रॉड मैनेजमेंट और कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) के लिए टेलीकॉम एनालिटिक्स का दिया गया है. इससे यूजर्स को अपने मोबाइल कनेक्शन की मॉनिटरिंग करने में मदद मिलेगी. यूजर्स अनऑथोराइज्ड उपयोग की पहचान करने और गैर-जरूरी कनेक्शन को डिसेबल कर सकते हैं.
Sanchar Saathi ऐप में कनेक्शन ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है. इससे यूजर्स अपने नाम पर एक्टिव मोबाइल कनेक्शन को ट्रैक कर सकते हैं. यूजर्स अनऑथोराइज्ड फोन नंबर को रिपोर्ट कर सकते हैं या उसको डिसकनेक्ट करने के लिए एक्शन ले सकते हैं.
इस ऐप का मकसद यूजर्स को जागरूक करना है. इसके लिए यह संदिग्ध कॉल या एक्टिविटी को रिपोर्ट करने के लिए भी एक सेफ प्लेटफॉर्म देता है. फ्रॉड से निपटने के लिए तैयार किए गए इस ऐप से देशभर के लाखों मोबाइल यूजर्स को राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर