हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट डिवाइस 'Galaxy View 2' को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसे US की टेलीकॉम कंपनी AT&T ने पेश किया है। यह एक टैबलेट है जो LTE सपोर्ट के साथ आता है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने पिछले वर्जन के डिवाइस की तुलना में इस डिवाइस को कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इसे kickstand डिज़ाइन के एक साथ दिया है।
अगर इस डिवाइस की खासियत की बात करें तो डिवाइस क्वॉड-स्पीकर, 17.3-इंच की डिस्प्ले और 12,000mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 64GB स्टोरेज दी है और वीडियो कॉलिंग के इसमें आपको 5-मेगापिक्सल का वेब कैमरा भी मिलता है। यह एंड्रॉइड ओरियो पर रन करता है। AT&T ने अपने इस टैबलेट का वीडियो टीजर भी पेश किया है। टीज़र में इसकी बड़ी डिस्प्ले के साइड में बड़ी बेजल देखी जा सकती है।
वहीँ अगर आप इस फ़ोन की कीमत के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि US में इसकी कीमत $740 (लगभग 51,900 रुपये) है और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स के जरिए 26 अप्रैल से बेचा जाएगा। साथ ही इसकी कीमत और लॉन्च डेट को सबसे पहले Droid Life ने रिपोर्ट किया था।
आपको बता दें कि इसके क्वॉड-स्पीकर Dolby Sound सपोर्ट करते हैं, जिसकी वजह से इसका साउंड आउटपुट काफी शानदार मिलता है। रिपोर्ट के Droid Life की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy View 2 में 17.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह Exymos 7884 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है। इसमें 3GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है जिसे 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 5-मेगापिक्सल का वेब कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने पिछली Galaxy View डिवाइस में शामिल हैंडल को हटा कर इस नई डिवाइस में किकस्टैंड दिया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!