Samsung के बड़े इवेंट की घोषणा, जानें किस दिन शुरू होगा Galaxy Unpacked, मिलेगा 5,999 रुपये का फायदा

Updated on 24-Jun-2025

Samsung ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि इस साल का बहुप्रतीक्षित Galaxy Unpacked 2025 इवेंट 9 जुलाई को अमेरिका के न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित होगा. भारतीय समयानुसार यह इवेंट शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस इवेंट को Samsung की वेबसाइट और YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

इस बार का Galaxy Unpacked इवेंट खास इसलिए है क्योंकि कंपनी यहां अपने फोल्डेबल फोन की अगली जनरेशन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने कहा है ये पहली बार पूरी तरह से AI-पावर्ड इंटरफेस के साथ आएंगे. Samsung ने इसे “reaction से anticipation” की ओर एक कदम बताया है जहां स्मार्टफोन सिर्फ टूल नहीं बल्कि एक ऐसा स्मार्ट साथी बन जाएगा जो आपके इरादे को पहचान कर रियल टाइम में रेस्पॉन्ड करेगा.

क्या होगा Galaxy Unpacked 2025 में खास?

Galaxy Z Fold 7: अब तक की सबसे बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन

Galaxy Z Fold 7 को लेकर सबसे बड़ी चर्चा इसकी डिस्प्ले को लेकर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फोन में 8.2 इंच की अब तक की सबसे बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले दी जा सकती है, जो Samsung को उसके प्रतिस्पर्धियों से आगे ले जाएगी. इसके साथ ही बेहतर हिंग डिजाइन, थिन बेजल्स और Galaxy AI की पॉवर मिलने की भी उम्मीद है.

Galaxy Z Flip 7 और Flip 7 FE: नया प्रोसेसर, नए कलर

Samsung का दूसरा मेजर लॉन्च होगा Galaxy Z Flip 7, जो इस बार Samsung के लेटेस्ट Exynos 2500 Deca-Core प्रोसेसर के साथ आएगा. इसके साथ ही यूजर्स को Jet Black, Blue Shadow और Coral Red जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसके साथ एक ज्यादा अफोर्डेबल Galaxy Z Flip 7 FE वर्जन की भी बात हो रही है, जो मिड-रेंज यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.

AI Powered Interface: Galaxy Devices अब सिर्फ स्मार्ट नहीं, स्मार्टेस्ट

Samsung इस बार अपने नए फोल्डेबल्स के साथ एक AI-first experience को प्रमोट कर रहा है. कंपनी का दावा है कि Galaxy AI अब सिर्फ चैट या फोटो एडिटिंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह यूजर की आदतों, वॉयस कमांड और स्क्रीन इनफॉर्मेशन को समझकर एक proactive स्मार्टफोन एक्सपीरियंस देगा.इसका मतलब है कि फोन अब आपके अगले स्टेप को पहले से समझेगा, चाहे वह ट्रैवल डिटेल्स हो, मीटिंग नोट्स, कॉल ट्रांसलेट करना हो या कोई लाइव ट्रांस्क्रिप्शन.

Galaxy Watch 8 Series और Buds Core की भी हो सकती है एंट्री

Samsung केवल फोन ही नहीं, बल्कि अपनी wearables लाइनअप को भी अपडेट करने वाला है. Galaxy Watch 8 Series में तीन वर्जन Standard, Classic और एक नए Ultra 2025 मॉडल की लॉन्चिंग की उम्मीद है. इन स्मार्टवॉचेस में बेहतर बैटरी, हेल्थ सेंसर और Galaxy AI integration मिल सकता है. साथ ही, Galaxy Buds Core नामक नए ईयरबड्स की भी टीज़र सामने आ चुकी है, जिनकी साउंड क्वालिटी और बैटरी को लेकर काफी बातें हो रही हैं.

Project Moohan और Tri-Fold Smartphone पर बड़ा खुलासा?

Samsung और Google मिलकर एक नए XR हेडसेट पर काम कर रहे हैं, जिसे Project Moohan कहा जा रहा है. Galaxy Unpacked में इस प्रोजेक्ट पर नए अपडेट मिलने की पूरी संभावना है. इसके अलावा tri-fold smartphone पर चल रही रिसर्च को लेकर भी कुछ टीज़र्स दिखाए जा सकते हैं.

भारत में शुरू हुई प्री-रजिस्ट्रेशन

Samsung India ने Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 की प्री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक ग्राहक Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट या Amazon से ₹1,999 देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसके बदले उन्हें ₹5,999 के फायदे मिलेंगे.कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि इस साल फोल्डेबल फोन की कीमतों में इज़ाफा हो सकता है. इसलिए अगर आप अगली जनरेशन के फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो प्री-रजिस्ट्रेशन एक स्मार्ट कदम हो सकता है.

Galaxy Unpacked 2025: एक नए युग की शुरुआत

Samsung का यह इवेंट सिर्फ नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग भर नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि अब स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है. जहां फोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि AI से लैस डिजिटल असिस्टेंट बनता जा रहा है. Fold 7 और Flip 7 के साथ-साथ Galaxy Watch 8, Buds Core और Project Moohan की संभावनाएं मिलकर इस इवेंट को 2025 का सबसे बड़ा टेक इवेंट बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :