यह डिवाइस वाई-फाई और LTE वेरियंट में पेश किया जा सकता है.
अगर आपको याद हो तो इस साल की शुरुआत में ऐसी अफवाहें सामने आई थी कि सैमसंग इस साल सितम्बर में गैलेक्सी टैब S3 को बाज़ार में उतारेग. उसे समय यह अफवाहें सही भी लग रही थीं, क्योंकि सैमसंग की कोलंबिया स्थित वेबसाइट पर जानकारी दी गई थी कि यह टैब इस साल सितम्बर में पेश हो सकता है. हालाँकि ऐसा नहीं हो पाया, और अब ऐसा लग रहा है कि जल्द भविष्य में भी यह टैबलेट बाज़ार में पेश न हो. ऐसा एक रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है, इस रिपोर्ट के मुताबिक यह टैबलेट इस अगले साल की पहली तिमाही में बाज़ार में पेश होगा.
इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, यह डिवाइस वाई-फाई और LTE वेरियंट में पेश किया जा सकता है. इनकी मॉडल नंबर SM-T820 और SM-T825 होंगे. हालाँकि इस टैबलेट के स्पेक्स के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. अगर अभी तक आप गैलेक्सी टैब S3 के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इसमें एक बेहतर प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही इसमें एक बहुत ही खास फीचर भी मिलेगा, जिसके बारे में अभी तक कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है.