Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, बड़ी स्क्रीन और दमदार फीचर्स से लैस, कीमत भी कम, जानें सभी डिटेल्स

Updated on 05-Dec-2025

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बड़े-बड़े टैबलेट्स संभालने में दिक्कत होती है? क्या आपको एक ऐसा कॉम्पैक्ट डिवाइस चाहिए जिसे आप आसानी से एक हाथ में पकड़कर फिल्में देख सकें या किताबें पढ़ सकें? Samsung ने आपकी मुराद पूरी कर दी है.

कंपनी ने भारत में अपना नया टैब Samsung Galaxy Tab A11 लॉन्च कर दिया है. यह Tab A11+ का छोटा भाई है, जो 8.7-इंच की स्क्रीन के साथ आता है. इसकी शुरुआती कीमत भी बजट में रखी गई है. इससे यह टैबलेट उन मल्टीमीडिया लवर्स के लिए एक बेहतरीन तोहफा है जो एंटरटेनमेंट से समझौता नहीं करना चाहते हैं या प्रोफेशनल या स्टडी के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.

Samsung Galaxy Tab A11 की कीमत और वैरिएंट्स

Samsung Galaxy Tab A11 को भारत में Wi-Fi और LTE (4G) दोनों मॉडल्स में पेश किया गया है.

Wi-Fi मॉडल:

  • 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: 12,999 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 17,999 रुपये

LTE मॉडल:

  • 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: 15,999 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 20,999 रुपये

यह गैलेक्सी टैबलेट देश भर के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. अगर आप हमेशा कनेक्टेड रहना चाहते हैं, तो LTE वर्जन आपके लिए बेहतरीन है क्योंकि इसके साथ आपको सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है.

Samsung Galaxy Tab A11 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab A11 में 8.7-इंच का LCD डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर चलता है, जो रोजमर्रा के कामों और हल्की गेमिंग के लिए काफी सक्षम है.

कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह किस वर्जन पर चल रहा है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह Android 15 पर आधारित One UI 7 के साथ आ सकता है, जिसे जल्द ही One UI 8 का अपडेट भी मिल सकता है.

Samsung Galaxy Tab A11 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो वीडियो कॉल्स के लिए ठीक है. मनोरंजन के लिए, इसमें Dolby Atmos द्वारा संचालित डुअल स्पीकर्स हैं और अच्छी बात यह है कि इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,100mAh की बैटरी है जो 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह एक कॉम्पैक्ट डिवाइस के लिए पर्याप्त है.

OnePlus से मिलेगी कड़ी टक्कर

सैमसंग के लिए राह आसान नहीं होगी, क्योंकि OnePlus भी इस महीने के अंत में अपना किफायती Pad Go 2 टैबलेट भारतीय बाजार में ला रहा है. Pad Go 2 टैबलेट 5G सपोर्ट की पेशकश करेगा जो अन्य OnePlus टैबलेट्स से गायब रहा है. इसमें स्टाइलस सपोर्ट होगा और पीछे की तरफ एक सिंगल कैमरा होगा. इसके MediaTek चिपसेट के साथ आने और बाजार में 20,000 रुपये से कम कीमत होने की संभावना है. ऐसे में, बजट टैबलेट मार्केट में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :