सर्दियां दस्तक देने को हैं, और अब वक्त आ गया है घरों को ठंड से बचाने का। ज्यादातर लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं ताकि कमरा जल्दी गर्म हो जाए। लेकिन इस बार मार्केट में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, दीवार पर लगने वाले ‘हॉट एयर हीटर’, जो बिल्कुल AC जैसे दिखते हैं और हवा से गर्मी फैलाते हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर कौन-सा ऑप्शन हमारे लिए बेस्ट हो सकता है। रूम हीटर या ये AC जैसे वॉल हीटर? चलिए इसके बारे में सभी डिटेल्स को देखकर जानकारी प्राप्त करते हैं।
रूम हीटर सालों से भारतीय घरों में इस्तेमाल हो रहे हैं। इनमें एक ट्यूबलर या क्वार्ट्ज हीटिंग एलिमेंट होता है जो बिजली से गर्म होकर कमरे में गर्मी फैलाता है। इनकी कीमत 600 रुपये से 1,500 रुपये या उससे कुछ ज्यादा हो सकती है।
छोटे कमरों और पर्सनल स्पेस के लिए ये परफेक्ट माने जाते हैं। हालांकि, ज्यादा देर तक चलाने पर ये हवा को सूखा बना सकते हैं और ऑक्सीजन लेवल कम कर सकते हैं। इसलिए इनके इस्तेमाल के दौरान आपको यह भी सुनिश्चित करना है कि आपको रूम हीटर कितने समय के लिए चलाने हैं और कब इन्हें बंद कर देना है।
अब मार्केट में एक नया ऑप्शन आया है जिसे वॉल-माउंटेड एयर हीटर कहा जा रहा है, यह देखने में एकदम AC जैसे हैं। इन्हें दीवार पर टांगा जाता है और ये हवा फेंककर कमरे को गर्म करते हैं। ये देखने में मॉडर्न और स्टाइलिश लगते हैं। इसके अलावा इनके द्वारा हीट पूरे रूम में समान रूप से फैलती है, इसलिए छोटे ही नहीं बड़े कमरे के लिए भी इन्हें बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
कुछ मॉडल्स में ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल और स्लीप मोड जैसी स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं। जो इन्हें कहीं न कहीं AC जैसा ही बना देते हैं, इन फीचर आदि के बारे में हम पहले ही जानते हैं क्योंकि आजकल सभी अपने घर में AC का इस्तेमाल तो करते ही हैं।
हालांकि, इनकी कीमत आपको थोड़ी ज्यादा लग सकती है, इन्हें आप Amazon India से इस समय 3000 रुपये से आगे क्षमता और फीचर के हिसाब से अलग अलग कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप ऑनलाइन बाजार में भी इन्हें खरीद सकते हैं, इसके साथ साथ आपको यह ऑफलाइन बाजार में भी आसानी से मिल जाने वाले हैं।
जो चीज इन्हें रूम हीटर से कुछ अलग कर देती है, वह है, इन्हें AC के जैसे इंस्टॉल करना पड़ता है, इसका मतलब है कि आपको इन्हें इस्तेमाल करने के लिए अपनी दीवार को तोड़ना पड़ता है और आपको इसमें ड्रिलिंग आदि भी करनी पड़ सकती है।
अगर आपका कमरा छोटा है और आप सस्ता ऑप्शन चाहते हैं, तो रूम हीटर आपके लिए ठीक है। लेकिन अगर आप लेटेस्ट डिजाइन, समान गर्मी और सुरक्षित हीटिंग चाहते हैं, तो दीवार पर लगने वाला हॉट एयर हीटर ज्यादा बेहतर ऑप्शन इस समय आपके लिए हो सकता है। अब आप अपने बजट और रूम के हिसाब से तय कर सकते है कि आखिर आपको किस डिवाइस को खरीदना है। दोनों ही अपने-अपने हिसाब से फायदे और सीमाएं रखते हैं। फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि आपको सुविधा चाहिए या बजट में काम चलाना है।
यह भी पढ़ें: बाजार में आया नया 7200mAh की बैटरी और डुअल रेटिंग वाला फोन, देखें प्राइस और अन्य डिटेल्स