जैसे ही सर्दियाँ बढ़ने लगती हैं, वैसे ही बाजार में महंगे हीटर और ब्लोअर जो महंगे ज्यादा प्राइस में आते हैं कि मांग बढ़ जाती है। अब इन महंगे प्रोडक्टस को वो लोग तो आसानी से खरीद पाते हैं, जिन्हें 1000-2000 रुपये खर्च करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है। इसके अलावा कुछ लोग तो ज्यादा बेहतर और कई फीचर से लैस इन प्रोडक्टस के लिए 10000-15000 रुपये भी खर्च कर देते हैं, लेकिन इस बढ़ती सर्दी में जरा उन लोगों के बारे में भी सोचिए जो इतना पैसा तो खर्च नहीं कर सकते लेकिन उन्हें भी सर्दी से बचने के लिए एक ऐसा प्रोडक्ट चाहिए होता है जो उनके बजट में आ जाए। आज मैं ऐसा ही एक जुगाड़ आपके लिए लेकर आया हूँ, जो अमीर-गरीब सभी के लिए किफायती है और इतना दम रखता है कि शिमला वाली बर्फ को भी 10 मिनट में पिघला सकता है?
आपने सही पढ़ा है, आप मात्र 40-50 रुपये खर्च करके अपने हाथों से इस रूम हीटर को तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने का फायदा यह है कि यह इतना पोर्टेबल होता है कि इसे आप कहीं भी जहां भी आपका लाइट का कनेक्शन है, इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब आप इसे कहीं भी ला ले सकते हैं। यहाँ तक की आप इसे लटका भी सकते हैं। इस हीटर को बनाने के लिए आपको कुछ नहीं चाहिए केवल 3-4 चीजों से जो आपके घर पर ही कहीं पड़ी होती हैं, बना सकते हैं। आइए अब इन चीजों के बारे में जानते हैं।
अगर आप अपने घर पर ही एक पोर्टेबल रूम हीटर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने घर के स्टोर रूम में या किसी कबाड़ी की दुकान में जाकर सबसे पहले एक ऐसी कैन को तलाशना है जिसमें हीटर की 12-इंच या उससे छोटी हीटर रॉड फिट हो जाए, आप HIT की कैन को इस्तेमाल कर सकते हैं, या किसी इतने ही साइज़ की स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसे बीच से काट लेना है। आगे आपको एक वीडियो भी मिलने वाला है, जिसमें इसका पूरा DIY मौजूद है।
इस पोर्टेबल हीटर को केवल 40 रुपये में बनाने के लिए आपको एक स्प्रे बॉटल चाहिए, इसके अलावा आपको 3 छोटे नट बोल्ट चाहिए, आप छोटे पेंच ले सकते हैं जो कसने वाले बोल्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा आपको 1-2 मीटर का तार चाहिए, एक प्लग भी चाहिए और एक हीटर रॉड की जरूरत भी आपको होने वाली है, थोड़ी सी m-seal की जरूरत भी आपको पड़ने वाली है। यह सब आपको अपने गहर पर ही कहीं न कहीं मिल जाने वाला है, बस आपको हीटर की रॉड को खरीदकर लाना पड़ सकता है।
आपको इस कैन को बीच से काट लेना है, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं। इसके बाद वीडियो के अनुसार ही आपको इन छोटे नट बोल्ट के साथ एक स्टैन्ड बना लेना है। अब आपको इसमें रॉड फिट करनी है तो आपको कैन के दोनों तरफ भी किसी औजार की मदद से कुछ बड़े छेद बना लेने है। यहाँ आप इस रॉड को बीचों बीच फिट कर सकते हैं। अब अगर आपने तीन तार वाली केबल ली है तो आपको दो तारों को रॉड के दोनों हिस्सों पर एक तार को तीसरे वाले बोल्ट में फिक्स कर देना है। इसके बाद आप करंट से बचने के लिए m-seal का इस्तेमाल कर सकते हैं और इन तारों को पूरी तरह से सुरक्षित कर सकते हैं, या आप टेप भी लगा सकते हैं। इसके बाद आपको एक छोटी जाली कस इस्तेमाल करके इसे पूरी तरह से हीटर वाला लुक दे देना है।
लीजिए केवल 40-50 रुपये में आपका छोटू और पोर्टेबल रूम हीटर तैयार हो चुका है, आप इसे अपने साथ किसी भी स्थान पर ले सकते हैं, कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अमीर से अमीर और गरीब से गरीब व्यक्ति इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ तक की रोड़ पर रहने वाले लोग भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल और केवल बिजली का कनेक्शन चाहिए, जो आपकल झुग्गियों में भी होता है। यानि किसी भी वर्ग का व्यक्ति इस हीटर को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे बनाने में पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं होते हैं आप घर के स्टोर रूम में पड़े सामान का इस्तेमाल करके ही रेडी कर सकते हैं। अब जब यह तैयार हो जाता है तो यह शिमला की बर्फ को भी पिघला सकता है। आपके कमरे को 10 मिनट के अंदर गरम कर सकता है? हालांकि, हम आपको घर के कमरे में हीटर चलाकर सोने की सलाह नहीं देते हैं। आपको इसे बंद करके ही सोना चाहिए, अगर आप इसे ऑन करके सोते हैं तो आपके घर में आग लगने का खतरा बना रहता है।
डिसक्लेमर: इस तरह की किसी भी DIY को अपने घर पर करते हुए आपको अपनी सुरक्षा के लिए सभी उपाय कर लेने चाहिए, आप किसी भी एक्सपर्ट के साथ मिलकर इस काम को कर सकते हैं, लेकिन बच्चों को इस प्रक्रिया से दूर रखें और अपने लिए भी बचाव के जरूरी मेजर्स करके रखें। हम आपको घर पर इस काम को बिना किसी एक्सपर्ट के करने की सलाह नहीं देते हैं।