RIL AGM 2025: Jio AI Cloud में धांसू अपग्रेड, बोलकर फोटोज ढूंढो या फोटो से रील बनवाओ, अब सबकुछ होगा चुटकियों में

Updated on 29-Aug-2025

RIL AGM 2025: Reliance Jio ने आज, 29 अगस्त, 2025 को अपनी 48वीं RIL AGM के दौरान अपना नया अपग्रेडेड Jio AI Cloud पेश किया है, जो केवल डेटा स्टोरेज तक सीमित नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट फीचर्स प्रदान करता है. जियो एआई क्लाउड को पिछले साल लॉन्च किया गया था जिसके तहत कंपनी ने सभी जियो यूजर्स को 100GB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध कराया था. जियो का कहना है कि अब तक 4 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने इस एआई क्लाउड ईकोसिस्टम पर भरोसा करके अपनी फाइलें, वीडियो और अन्य जरूरी डेटा सुरक्षित रूप से बैकअप किया है.

Jio AI Cloud का नया फीचर

जियो ने अब एक AI-पावर्ड मेमोरी कम्पैनियन डेवलप किया है, जो आपके डेटा को स्टोर करने के साथ-साथ उसे आसानी से खोजने की सुविधा देता है. खास बात यह है कि आप सिर्फ वॉइस प्रॉम्प्ट देकर फाइल्स सर्च कर सकते हैं. यह फीचर गूगल के Pixel Screenshots और Windows Recall जैसा है, जो फिलहाल फोन और पीसी पर काम करता है. लेकिन Jio AI Cloud को क्रॉस-प्लैटफॉर्म सपोर्ट के साथ तैयार किया गया है.

Jio AI Cloud कैसे करेगा काम

जियो का कहना है कि इसका नेक्स्ट-जेन एआई क्लाउड कॉन्टेक्स्ट को समझ सकता है. यानी अगर आप कहें, “हैलो जियो, मुझे यूरोप की वेकेशन की फोटोज दिखाओ”, तो यह तुरंत आपकी क्लाउड लाइब्रेरी से वही फाइल्स ढूंढकर सामने ले आएगा.

सिर्फ इतना ही नहीं, Jio AI Cloud आपके रोज़मर्रा के फाइल्स, बिल्स और रसीदों को भी ऑटोमैटिक कैटेगराइज कर देगा. उदाहरण के लिए, अगर आप आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो अपलोड करते हैं, तो सिस्टम उन्हें खुद-ब-खुद आईडेंटिटी फोल्डर में सेव कर देगा.

AI Create Hub

जियो एआई क्लाउड में अब अपना खुद का AI Create Hub भी शामिल है. यहां यूजर्स सिर्फ फोटोज़ और वीडियोज़ स्टोर ही नहीं करेंगे, बल्कि उनके नए वर्ज़न भी जनरेट कर पाएंगे. आप चाहें तो किसी फोटो को रील, कोलाज या वीडियो में बदल सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. यह फीचर छोटे क्रिएटर्स या दुकानदारों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा, जो अपने प्रोडक्ट्स या शॉप को डिजिटल रूप से प्रमोट करना चाहते हैं. जियो ने पुष्टि की है कि Jio AI Cloud जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 9 एपिसोड की वेब सीरीज, क्राइम-थ्रिलर में टॉप पर, इतनी है IMDb रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :