18–25 साल नहीं..अब सभी को फ्री मिल रहा है Google AI Pro, Jio ने दे दिया धमाकेदार तोहफा, जानें कैसे करें एक्टिवेट

Updated on 10-Nov-2025

Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और बेहद आकर्षक ऑफर पेश किया है. अब कंपनी Google AI Pro (Gemini Pro) का 18 महीने का मुफ्त एक्सेस दे रही है. यह पेशकश Jio और Google की साझेदारी का हिस्सा है, जिसके तहत भारतीय यूजर्स को AI आधारित प्रीमियम फीचर्स तक आसान पहुंच दी जा रही है.

पिछले हफ्ते कंपनी ने घोषणा की थी कि यह ऑफर केवल 18–25 वर्ष के युवाओं के लिए उपलब्ध होगा. लेकिन अब, Jio ने घोषणा की है कि यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए खुला है, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो. इस कदम से Jio ने एक बार फिर भारतीय बाजार में AI democratization (AI को आम उपभोक्ता तक पहुंचाने) की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाई है.

कैसे पाएं 18 महीने का मुफ्त Google AI Pro एक्सेस?

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कुछ आसान शर्तें पूरी करनी होंगी.

  • आपके पास एक एक्टिव Jio SIM कार्ड होना चाहिए.
  • Jio का Unlimited 5G Plan एक्टिव होना चाहिए.
  • अगर ये शर्तें पूरी हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए तुरंत Google AI Pro को फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं.
  • MyJio App खोलें (या Play Store/App Store से डाउनलोड करें).
  • होम पेज पर “Early Access” बैनर दिखाई देगा, उस पर टैप करें.
  • “Claim Now” पर क्लिक करें.
  • एक नया ब्राउजर टैब खुलेगा, जहां ऑफर की डिटेल्स दिखाई देंगी.
  • नीचे स्क्रॉल करें और “Agree” पर क्लिक करके कन्फर्म करें.
  • इसके बाद Gemini App खोलें और चेक करें कि आपकी Pro Subscription एक्टिवेट हो गई है या नहीं.

क्या मिलेगा Google AI Pro में?

Google AI Pro Plan की कीमत 1,950 रुपये प्रति माह है. इसमें यूजर्स को Gemini 2.5 Pro मॉडल का एक्सेस मिलता है. यह Google का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल है. इस सब्सक्रिप्शन में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं. इसमें Veo 3.1 Fast भी शामिल है. जिससे टेक्स्ट से सीधे AI वीडियो जनरेट करने की सुविधा, जिसमें साउंड और डायलॉग दोनों शामिल होते हैं.

इसके अलावा Gemini Code Assist (IDE Extension) डेवलपर्स के लिए कोडिंग और डिबगिंग में एडवांस सहायता मिलती है. साथ ही Gemini Command Line Interface (CLI) भी मिलती है. जिससे कमांड-लेवल टास्क को तेजी से खत्म करने की क्षमता शामिल है.

इसके साथ Google Workspace Integration भी दिया गया है. जिससे Gmail, Docs, Sheets और Drive में AI-आधारित स्मार्ट एडिटिंग और रिसर्च टूल्स मिलते हैं.

सबसे खास बात इसके साथ 2TB Cloud Storage मिलता है. इससे बड़े डेटा सेट्स या डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त स्टोरेज मिलता है. Whisk, Flow और NotebookLM के लिए हाई रेट लिमिट्स मिलती हैं, जिससे यूजर्स और अधिक डेटा और टास्क हैंडल कर सकेंगे.

हर भारतीय के लिए AI सुलभ बनाना

Jio और Google की यह पार्टनरशिप भारत में AI के तेजी से बढ़ते दायरे को और मजबूत करेगी. कंपनी के अनुसार, “हम चाहते हैं कि भारत का हर यूजर प्रीमियम AI अनुभव ले सके चाहे वह स्टूडेंट हो, प्रोफेशनल या क्रिएटर.” इस कदम से भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जहां यूजर्स को इतनी लंबी अवधि के लिए AI Pro Tools का मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :