अब आपको पेमेंट करने के लिए न तो QR कोड स्कैन करने की जरूरत पड़ेगी, न कार्ड स्वाइप करने की और न ही कैश निकालने की. सोचिए, कैसा हो अगर आप सिर्फ अपना अंगूठा लगाकर दुकान पर पेमेंट कर सकें? यह कोई साइंस फिक्शन फिल्म का सीन नहीं, बल्कि हकीकत बनने जा रहा है.
दिल्ली के एक IoT स्टार्टअप Proxgy ने ‘थंबपे’ (ThumbPay) नाम का एक ऐसा ही कमाल का डिवाइस लॉन्च किया है, जो आपके आधार और UPI को जोड़कर अंगूठे से पेमेंट करना संभव बनाता है. आइए, जानते हैं कि यह फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है और इससे आपकी जिंदगी कितनी आसान हो सकती है.
तो चलिए समझते हैं कि यह जादुई डिवाइस काम कैसे करता है. यह प्रोसेस आपके और दुकानदार, दोनों के लिए बेहद आसान है. जब आप किसी दुकान पर जाते हैं जहां ThumbPay डिवाइस है तो आपको बस इतना करना है:
इसका मतलब है कि आपको फोन, कार्ड या वॉलेट, किसी भी चीज की जरूरत नहीं है. जैसा कि Proxgy के फाउंडर और CEO पुलकित आहूजा कहते हैं, “भारत ने पिछले दशक में आधार और UPI बनाने जैसा मुश्किल काम आसानी से किया है. थंबपे इन प्लेटफॉर्म्स का एक रचनात्मक संश्लेषण है.”
यह डिवाइस सिर्फ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है, बल्कि इसमें कई और भी एडवांस फीचर्स हैं जो इसे सुरक्षित और उपयोगी बनाते हैं:
सिक्योरिटी: इसमें धोखाधड़ी का पता लगाने वाला एक सर्टिफाइड फिंगरप्रिंट स्कैनर और वेरिफिकेशन के लिए एक छोटा कैमरा भी है.
हाइजीन: हर इस्तेमाल के बाद, यह डिवाइस खुद को UV लाइट से स्टेरलाइज कर लेता है ताकि हाइजीन बनी रहे.
कई तरह के पेमेंट: अगर कोई अंगूठे से पेमेंट नहीं करना चाहता, तो यह डिवाइस QR और NFC (टैप-एंड-पे) पेमेंट को भी सपोर्ट करता है.
UPI साउंडबॉक्स: पेमेंट होते ही, यह एक UPI साउंडबॉक्स की तरह बोलकर भी कन्फर्म करता है.
जबरदस्त कनेक्टिविटी: यह 4G, Wi-Fi के अलावा LoRaWAN टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है, जिससे यह उन ग्रामीण इलाकों में भी काम करेगा जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है.
पुलकित आहूजा का कहना है कि ThumbPay उन लोगों की बहुत मदद कर सकता है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते या वॉलेट लेकर नहीं चलते, जैसे कि हमारे बुजुर्ग और दिहाड़ी मजदूर. उन्होंने कहा, “हम असल में UPI की ताकत को हर व्यक्ति की उंगलियों तक ला रहे हैं.” इस डिवाइस की कीमत 2,000 रुपये से भी कम है और यह बैटरी पर भी चल सकता है, जिससे इसे छोटी दुकानों और ग्रामीण बाजारों में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्राहकों को इसके लिए कोई अलग से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा; बस आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
कंपनी ने इसके पायलट ट्रायल पूरे कर लिए हैं. अब अगला कदम UIDAI और NPCI से जरूरी मंजूरियां लेना है. जैसे ही ये मंजूरियां मिल जाएंगी, Proxgy बैंकों और फिनटेक फर्मों के साथ मिलकर इसे चरणबद्ध तरीके से बाजार में उतारेगी.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट