Oppo New Service Day offer announced
Oppo ने अपने ग्राहकों के लिए एक दमदार और बेहतरीन ऑफर की घोषणा की है. यह ऑफर Oppo अपनी रिपेयर सर्विस पर दे रहा है. इसका मतलब है कि अगर आप Oppo के फोन को लेकर सर्विस सेंटर जाते हैं तो अब आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. आपको स्पेशल डिस्काउंट रिपेयर सर्विस पर कंपनी की और से दिया जा रहा है. यहाँ हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. हालाँकि, इसके पहले आइये जानते है कि यह सेवा आपको कैसे और किन कंपोनेंट्स पर दी जा रही है.
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Oppo की और से यह स्पेशल ऑफर कई पार्ट्स और कंपोनेंट्स पर दिया जा रहा है: इसमें, स्क्रीन, बैक पैनल से लेकर कैमरा आदि शामिल हैं. इसके अलावा आप इस सेवा का लाभ पूरे भार में Oppo के किसी भी सर्विस सेंटर पर जाकर उठा सकते हैं. कंपनी के इस प्रोमोशनल ऑफर में ग्राहकों को कुछ कोम्प्लेमेंट्री लाभ भी दिए जाने वाले हैं, जैसे ग्राहकों को प्रोटेक्टिव फिल्म, बैक कवर, Phone Sanitisation के साथ साथ सॉफ्टवेयर अपग्रेड भी दिया जा रहा है.
अगर आप Oppo के फोन को इस्तेमाल करते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह ऑफर आपको केवल और केवल एक ही दिन के लिए दिया जा रहा है. इस ऑफर का लाभ आप केवल और केवल 11 अगस्त को ही ले सकते हैं. इस दिन यूजर्स OPPO के Service Center जाकर अपने फोन्स को सस्ते दामों में रिपेयर करा सकते हैं. आप सस्ते में अपने फोन की टूटी स्क्रीन के साथ साथ कैमरा और मेनबोर्ड आदि को भी ठीक करा सकते हैं. Offer में Oppo की और से 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कैमरा, मेनबोर्ड के साथ साथ बैक पैनल आदि के रिपेयर ग्राहकों को मिलने वाला है. इसके अलावा ग्राहक अगर अपने फोन की स्क्रीन को भी बदलना चाहते हैं तो उन्हें यह भी सस्ते में करवाने का मौक़ा Oppo की और से इस दिया जाने वाला है.
आइये अब जानते है कि Oppo के आखिर किन किन फोन्स मॉडल पर ग्राहकों को यह ऑफ़र और डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. असल में, Oppo को देखते हैं उसने Oppo Reno Series के साथ साथ Oppo A Series, Oppo K Series के अलावा Oppo F Series और Oppo Find Series पर इस डिस्काउंट की घोषणा की है. इस Service Day पर आप भारत भर के 570 सर्विस सेण्टर पर जाकर अपनी अपनी समस्याओं का समाधान सस्ते में कर सकते हैं. इस दिन को Oppo हर महीने की 11 तारीख को आयोजित करता है. इस ऑफर से ग्राहकों को अपने फोन्स को सस्ते में ठीक करवाने का मौक़ा मिलता है.
अगर ग्राहक अपने फोन्स की सर्विस इन कम दामों पर करवाना चाहते हैं तो उन्हें कंपनी के सेल्फ हेल्प टूल आदि पर जाकर अपनी अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी. इसके लिए आप Oppo Support App के अलावा HeyTap Cloud का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 7000mAh की पॉवरहाउस बैटरी वाले ये फोन है धमाल, पूरा दिन कर लो गेमिंग या ब्राउज़िंग टस से मस नहीं होते मोबाइल