ओपनएआई ने मंगलवार को अपना नया सोशल वीडियो ऐप “Sora” लॉन्च कर दिया है, जो लोगों को AI-जनरेटेड वीडियो बनाने और शेयर करने का मौका देता है। यह ऐप देखने और इस्तेमाल करने में कुछ हद तक TikTok जैसा है, लेकिन इसमें AI की ताकत जुड़ने से यूज़र्स अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदल सकते हैं। यूज़र्स छोटे-छोटे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स की मदद से उन्हें हाइपररियल AI वीडियो में बदल सकते हैं।
हालांकि, फिलहाल लॉन्च के शुरुआती चरण में ऐप पर कुछ सीमाएं रखी गई हैं। अगर आप भी इस नए AI वीडियो-आधारित सोशल ऐप को टेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां हैं 5 ज़रूरी बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
आइये जानते है कि आखिर Sora 2 के साथ आ क्या क्या कर सकते हैं, हालाँकि, अभी के लिए यह इंडिया के बाजार में नहीं आया है लेकिन आइये इसके पहले ही जानते है कि इस नए ऐप की मदद से आप क्या क्या कर सकते हैं।
सबसे पहले, Sora ऐप फिलहाल इनवाइट-ओनली है, यानी सिर्फ चुनिंदा यूज़र्स को ही एक्सेस मिलेगा। यह अभी केवल iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और वो भी सिर्फ अमेरिका और कनाडा में। एंड्रॉयड यूज़र्स को इसके ग्लोबल रोलआउट का इंतजार करना होगा।
दूसरा, यह ऐप चलता है OpenAI के नए वीडियो मॉडल Sora 2 पर, जो हाई-क्वालिटी, रियलिस्टिक और सिनेमैटिक वीडियो बनाने में सक्षम है। इसकी मदद से यूज़र्स न सिर्फ फोटोरियलिस्टिक बल्कि एनिमेटेड, कार्टून और सिनेमैटिक स्टाइल में भी वीडियो जनरेट कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह साउंड इफेक्ट्स और डायलॉग्स भी सिंक्रोनाइज़ करता है, जिससे वीडियो और ज्यादा नेचुरल लगते हैं।
तीसरा, इसमें है Cameos फीचर, जहां यूज़र्स अपनी फोटो और ऑडियो डालकर खुद को AI वीडियो में शामिल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए ऐप एक बार आइडेंटिटी वेरिफिकेशन ज़रूर करेगा।
चौथा, इसमें मिलता है Remix फीचर, जो TikTok के डुएट या रीमिक्स जैसा है लेकिन AI ट्विस्ट के साथ। आप दूसरों के बनाए वीडियो को अपने टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से रीमिक्स कर सकते हैं और उन्हें नया क्रिएटिव टच दे सकते हैं।
पांचवा, OpenAI ने ऐप में डूमस्क्रॉलिंग रोकने और हेल्दी यूसेज बढ़ाने के लिए भी कई फीचर्स डाले हैं। खासकर 18 साल से कम उम्र के यूज़र्स के लिए डूमस्क्रॉलिंग डिफॉल्ट रूप से डिसेबल रहेगा। साथ ही ऐप आपको ज्यादा समय स्क्रॉल करने की बजाय कंटेंट क्रिएट करने के लिए मोटिवेट करेगा।
कुल मिलाकर, OpenAI का Sora ऐप उन क्रिएटर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए एक नया प्लेटफॉर्म बनकर आया है, जो AI के साथ अपनी क्रिएटिविटी को नए लेवल पर ले जाना चाहते हैं। अगर आप iOS यूज़र हैं और अमेरिका या कनाडा में रहते हैं, तो ये आपके लिए एक बड़ा मौका हो सकता है। एंड्रॉयड और बाकी देशों के यूज़र्स को अब इसके ग्लोबल एक्सपैंशन का इंतज़ार है।