ChatGPT का जबरदस्त फीचर, अब याद रखेगा आपकी पुरानी बातें, Sam Altman ने की घोषणा

Updated on 11-Apr-2025

OpenAI का ChatGPT काफी पॉपुलर AI है. अब OpenAI ने ChatGPT को एक नया तड़का दिया है. इससे यह पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और पर्सनल बना रहा है. अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर कंपनी ने ऐलान किया कि अब ChatGPT आपकी पुरानी चैट्स की डिटेल्स याद रखेगा.

यानी आपकी पसंद, इंटरेस्ट्स और पिछले सवालों के हिसाब से जवाब देगा. लिखने में मदद हो, कुछ सीखना हो या सलाह चाहिए. यह अब आपका पुराना दोस्त बनकर बात करेगा. तो चलिए, आपको इस फीचर की डिटेल्स में बताते हैं.

मेमोरी फीचर: कैसे काम करता है?

मेमोरी ChatGPT के लिए बिल्कुल नई बात नहीं थी, लेकिन अब यह अगले लेवल पर पहुंच गया है. हर नई चैट में ये आपकी पिछली बातों को याद रखेगा—जैसे आपकी फेवरेट टॉपिक, स्टाइल या कोई खास जरूरत. जवाब ऐसे मिलेंगे जैसे आप किसी दोस्त से बात कर रहे हों, हर बार जीरो से शुरू करने की जरूरत नहीं.

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

कंट्रोल आपके हाथ में: OpenAI का कहना है, “आप बॉस हैं.” मेमोरी को पूरी तरह ऑफ कर सकते हैं या पुरानी चैट्स को रेफर करने से रोक सकते हैं. अगर पहले से मेमोरी ऑफ की है तो ये फीचर ऑटोमैटिकली आपके लिए एक्टिव नहीं होगा.

ट्रांसपेरेंसी: ये क्या-क्या याद रखता है, ये जानना चाहते हैं या कुछ बदलना है? बस पूछ लें—ChatGPT आपको बता देगा.

फ्रेश स्टार्ट: अगर कुछ नया शुरू करना हो, तो टेम्परेरी चैट ऑप्शन यूज़ करें—कोई पर्सनल इन्फो सेव नहीं होगी.

कहां-कहां मिलेगा ये अपडेट?

अभी ChatGPT Plus और Pro यूजर्स के लिए शुरू हो गया है. हालांकि, EEA, UK, Switzerland, Norway, Iceland और Liechtenstein में अभी यह फीचर नहीं आएगा. Team, Enterprise और Education प्लान वालों को अगले कुछ हफ्तों में एक्सेस मिलेगा.

GPT-4.5 की इनसाइड स्टोरी

OpenAI के CEO Sam Altman ने X पर GPT-4.5 की मेकिंग और फ्यूचर प्लान्स की झलक दी. उन्होंने लिखा, “लोग जानना चाहते थे कि GPT-4.5 कैसे बना और आगे क्या आने वाला है. हमने Alex Paino, Dan Selsam, और @atootoon के साथ एक पॉडकास्ट किया. यह प्रोजेक्ट के पीछे के हीरो हैं. पूरा एपिसोड जल्द आएगा, लेकिन तब तक कुछ मजेदार क्लिप्स देख लें.” यानी ChatGPT के फैंस के लिए और भी ट्रीट आने वाली है!

ChatGPT के इस मेमोरी अपडेट आने से AI आपका खास दोस्त बनने वाला है. यह आपकी हर बात याद रखेगा, जवाब कस्टमाइज़ करेगा और टास्क्स में मदद करेगा—वो भी बिना बार-बार रिपीट किए.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :