OpenAI ने अपने चैटबॉट ChatGPT को एक और बड़ा अपग्रेड दिया है. अब यूजर्स अपने पसंदीदा ऐप्स को सीधे चैट में इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने Spotify, Canva, Coursera, Figma और Zillow जैसे लोकप्रिय ऐप्स के साथ नए इंटीग्रेशन की घोषणा की है. अब यूजर्स इन्हें टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए एक्सेस कर पाएंगे.
यह अपडेट कंपनी के DevDay Event में पेश किया गया और यह OpenAI के नए Apps SDK पर आधारित है, जो डेवलपर्स को थर्ड-पार्टी टूल्स को ChatGPT से जोड़ने की अनुमति देता है.
इस इंटीग्रेशन का मकसद यह है कि यूजर्स को अब अलग-अलग वेबसाइट्स या ऐप्स पर जाने की जरूरत न पड़े. उदाहरण के लिए अब आप ChatGPT से कह सकते हैं कि “Spotify, मेरे मॉर्निंग रन के लिए एक प्लेलिस्ट बना दो.” फिर ChatGPT आपके म्यूजिक टेस्ट के अनुसार एक प्लेलिस्ट तैयार कर देगा.
या फिर आप कह सकते हैं कि “Canva, मेरे बेकरी के लिए एक प्रमोशनल पोस्ट डिजाइन करो,” और ChatGPT तुरंत Canva में एक डिजाइन बना देगा जिसे आप चैट में ही प्रीव्यू कर सकेंगे. इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने ऐप अकाउंट्स को ChatGPT से लिंक करना होगा. इसके बाद वे चैट के जरिए सीधे इंस्ट्रक्शन दे सकेंगे.
Spotify ने कहा कि अनुभव फिलहाल शुरुआती चरण में है. आने वाले हफ्तों में इसे और बेहतर किया जाएगा. फिलहाल इसमें Canva, Figma, Coursera और Zillow भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि Canva अपने क्रिएटिव टूल्स के लिए जाना जाता है. ChatGPT में अब आप Canva को कह सकते हैं “टेक्स्ट बड़ा करो” या “बैकग्राउंड बदलो” और डिजाइन तुरंत एडिट हो जाएगा. काम पूरा होने के बाद डिजाइन को Canva में जाकर फाइनल एडिट किया जा सकता है.
Figma की मदद से यूजर्स डायग्राम्स, लेआउट और डिजाइन आइडियाज पर ब्रेनस्टॉर्मिंग कर सकते हैं. वहीं Coursera के इंटीग्रेशन से ChatGPT अब आपकी चैट के आधार पर ऑनलाइन कोर्स और वीडियो की सिफारिश करेगा.
रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म Zillow के साथ, ChatGPT अब आपकी प्रॉपर्टी सर्च में मदद करेगा. उदाहरण के तौर पर, आप लिख सकते हैं कि “दिल्ली में गार्डन वाले तीन बेडरूम के घर दिखाओ,” और ChatGPT आपको लिस्टिंग्स, कीमतें और तस्वीरों के साथ जवाब देगा.
OpenAI ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है. कंपनी जल्द ही Uber, DoorDash, Target, OpenTable, Peloton, Tripadvisor और AllTrails जैसे और ऐप्स को ChatGPT से जोड़ने जा रही है. इसके जरिए यूजर्स चैट के माध्यम से कैब बुकिंग, फूड ऑर्डर, रेस्तरां रिजर्वेशन या ट्रैवल प्लानिंग कर सकेंगे.
इसके अलावा, इस साल के अंत तक OpenAI डेवलपर्स के लिए ऐप सबमिशन ओपन करेगा ताकि वे अपने खुद के ऐप ChatGPT के लिए बना सकें. कंपनी सभी सबमिशन की समीक्षा के बाद उन्हें एक नए App Directory में प्रकाशित करेगी. भविष्य में डेवलपर्स अपने ऐप्स से कमाई भी कर पाएंगे जब OpenAI इसकी मॉनेटाइजेशन गाइडलाइन जारी करेगा.